भोपाल में कांग्रेस का प्रदर्शन: पार्टी के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, जीतू पटवारी सहित कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उक्त घेराव-विशाल मार्च आयोजित किया जा रहा है।


DeshGaon
राजनीति Published On :
congress protest

भोपाल। भोपाल में कांग्रेस महंगाई, बेरोगजगारी व भ्रष्टाचार जैसे अहम मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है और जवाहर चौक से राजभवन का घेराव करने निकली है।

हालांकि, इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, जीतू पटवारी सहित कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।

विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के आम कार्यकर्ता पैदल हैं जबकि कमलनाथ व दूसरे बड़े नेता ट्रक पर हैं।

इस बीच, कांग्रेस नेताओं ने रंगमहल के नजदीक उन्हें रोकने के लिए पुलिस द्वारा बनाए गए बैरिकेड्स तोड़ दिए और रोशनपुरा की ओर दौड़ लगा दी।

यहां दूसरे बैरिकेड्स पर पुलिस ने वॉटर कैनन से पानी की बौछारें कर कांग्रेस नेताओं को पीछे खदेड़ा।

इस दौरान कुछ कांग्रेस नेताओं के घायल होने की भी जानकारी मिली है। भिंड युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. राजकुमार के हाथ में चोट आई है।

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने विरोध प्रदर्शन शुरू होने से पहले कहा कि

केंद्र की भाजपा सरकार ने उद्योगपति गौतम अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति अपनाई है। इसके बाद से गरीब और मध्यम वर्ग के करोड़ों भारतीयों की बचत खतरे में पड़ गई है। देश में बढ़ती महंगाई, प्रदेश में व्याप्त बेरोजगारी, तनावग्रस्त किसान, अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, रेप, मर्डर, ध्वस्त कानून व्यवस्था, लूट, डकैती सहित भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आमजन परेशान है। भाजपा और संघ विचारधारा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग और उनकी छवि धूमिल करने पर आमादा है। लिहाजा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उक्त घेराव-विशाल मार्च आयोजित किया जा रहा है।

जवाहर चौक से पैदल मार्च शुरू होने से पहले सभा में पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सबसे बड़ी परीक्षा अगले 6 महीने में आपकी निष्ठा की है। विश्वास है कि अगर जिस निष्ठा से आपने कांग्रेस का झंडा 18 साल उठाया है, आप अपनी कमर कस लें तो कोई नहीं रोक सकता। यह कांग्रेस की नहीं, मध्यप्रदेश के भविष्य की बात है।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हर वर्ग परेशान है। भटकता नौजवान, दुखी किसान, व्यापारी …सब परेशान घूम रहे हैं। आपको अपना सिर नहीं झुकाना, छाती ठोंक कर कहिए कि 15 महीने की सरकार में हमने क्या-क्या किया। 15 महीनों में हमने अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया।

कमलनाथ के अलावा नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर है। बेईमान सरकार को उखाड़ने के लिए यह प्रदर्शन है।

जबकि कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि मैंने किसानों को 3000 रु. क्विंटल गेहूं का दाम देने की मांग की, तो मुझे विधानसभा से निलंबित कर दिया। सरकारी पैसे से भाजपा दफ्तर में खाना खिलाने की बात उठाई। मैंने गलत किया क्या। अब की बार बीजेपी 50 के पार नहीं पहुंचेगी।

congress protest in bhopal

उनके साथ ही जेपी अग्रवाल बोले कि कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी से डरते नहीं। अंग्रेजो को मार-मार कर इन्हीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भगा दिया था जबकि पूर्व मंत्री और भोपाल (दक्षिण-पश्चिम) से विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि संसद में हमारे सांसदों को नहीं बोलने देते। मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायकों को नहीं बोलने देते। अब हम राज्यपाल के चैनल से राष्ट्रपति तक जाना चाहते है। इस बार गद्दारों पर चोट करेंगे।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झांसी की रानी के साथ गद्दारी करने वाले ने जनता की चुनी सरकार गिरा दी। उनमें हिम्मत हो तो इस बार का विधानसभा चुनाव लड़ लें।



Related






ताज़ा खबरें