चुनाव प्रभारी व देपालपुर विधायक विशाल पटेल की मौजूदगी में हुई रायशुमारी, दावेदारों को मिली नसीहत


बैठक में प्रभारी विशाल पटेल के समक्ष पार्षद के दावेदार चेहरों ने अपनी दावेदारी संबंधित फॉर्म जिलाध्यक्ष गौतम के नाम पर सौंप दिए। धार शहर को लेकर हुई रायशुमारी बैठक में लगभग हर वार्ड से दावेदारों ने अपने नाम जिलाध्यक्ष को दिए।


DeshGaon
धार Published On :
vishal patel and dhar election

धार। नगरपालिका चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो गई है। राजनीतिक गलियारों में पार्षदी का सपना देख रहे उम्मीदवार नेताओं की शरण में पहुंचना शुरू हो गए है। टिकट की आस में कार्यालयों पर नेताओं की भीड़ जुट रही है। साथ ही रायशुमारी का भी दौर शुरू हो गया है।

रायशुमारी की शुरुआत कांग्रेस से हुई है। शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालयों पर हुई बैठक में वार्डों से दावेदारी कर रहे नेताओं ने अपने फॉर्म चुनाव प्रभारी व देपालपुर विधायक विशाल पटेल को सौंपे।

यह बैठक प्रभारी व विधायक विशाल पटेल ने ली जो सिल्वर हिल स्थित कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में हुई।

इसमें पार्षद के दावेदारों को चुनाव के वक्त कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे चेहरे का समर्थन करने की नसीहत दी गई ताकि बगावत के कारण पार्टी और प्रत्याशी दोनों को नुकसान न झेलना पड़े।

पार्षद के लिए कुछ वार्डों में एक से अधिक नाम आने की संभावना है। ऐसे में सभी को पार्टी हित में काम करने की समझाइश भी दी जा रही है।

दावेदारों ने रखे अपने नाम –

बैठक में प्रभारी विशाल पटेल के समक्ष पार्षद के दावेदार चेहरों ने अपनी दावेदारी संबंधित फॉर्म जिलाध्यक्ष गौतम के नाम पर सौंप दिए। धार शहर को लेकर हुई रायशुमारी बैठक में लगभग हर वार्ड से दावेदारों ने अपने नाम जिलाध्यक्ष को दिए।

प्रत्येक वार्ड में से किसी एक को ही टिकट मिलना है। बैठक में कहा गया है कि जिन दावेदारों को टिकट नहीं मिला है, उन्हें भी संगठन में पद देकर संतुलन बनाने का प्रयास किया जाएगा।



Related