कांग्रेस के आने पर बिजली बिल हाफ और कर्ज़ा माफ़ होगाः कमलनाथ


दमोह जिले के दौर पर कमलनाथ, कहा आठ करोड़ के प्रदेश में एक करोड़ बेरोजगार


DeshGaon
राजनीति Updated On :

भोपाल। चुनावी तैयारियों में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के दौरे लगातार जारी हैं। बुधवार को वे दमोह जिले के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने पार्टी नेताओं- कार्यकार्ताओं से मुलाकात की। यहां उन्होंने प्रेस से बात करते हुए कई मुद्दों पर बात की। कमलनाथ ने यहां बुंदेलखंड की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान बुंदेलखंड के विकास के लिए आठ हजार करोड़ रुपये दिए थे लेकिन वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए और इस इलाके की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं आया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने बिजली बिल हाफ और कर्ज़ा माफ़ के नारे पर अमल करेगी।

प्रेस से बात करते हुए कमलनाथ ने संविदा कर्मचारियों और डॉक्टरों की हड़ताल का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग सरकार से परेशान हैं और यह स्थिति सभी के सामने है। मुख्यमंत्री शिवराज पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में पांच महीने बचे हैं और सीएम ने घोषणाओं की बारिश शुरु कर दी है लेकिन अब मतदाता सजग और जागरुक है। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान जी स्वयं कहते थे कि हम शराब पर प्रतिबंध लगाएंगे उल्टा आज प्रदेश में शराब की दुकानें दोगुनी कर दी है, घर-घर शराब पहुंच रही है इस कारण प्रदेश की मां बहनों पर अत्याचार के मामले देश में सबसे ज्यादा है।

कमलनाथ ने प्रदेश में बेरोजगारी को एक बड़ी परेशानी बताया। उन्होंने कहा कि आज आठ करोड़ के प्रदेश में एक करोड़ लोग बेरोजगार हैं, उन्होंने कहा कि दमोह जिले मे में ही रोजगार के कोई अवसर नहीं बचे हैं और हजारों की संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं।

कर्नाटक में बजरंग दल पर उपजे विवाद पर कमलनाथ ने कहा कि  समाज में नफरत और विवाद पैदा करने वाले संगठनों और मेरे आराध्य देव भगवान हनुमान जी में कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जो भी व्यक्ति या संस्था समाज में नफरत या विवाद पैदा करते हैं, उन पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए यह किसी व्यक्ति या संस्था को टारगेट करने का विषय नहीं है। यह हमारी सामाजिक एकता का विषय है।

अपनी अल्प समय की सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कमलनाथ ने कहा कि हमने ही किसानों को फसल का सही मूल्य दिलवाया खाद बीज के लिए किसान को भटकना नहीं पड़ा, उन्होंने कहा कि दमोह जिले में हमने किसानों का 53000 किसानों कर्जा माफ किया है।

चुनाव के लिए कांग्रेस की योजनाओं पर बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मैं निराधार बातें करना पसंद नहीं करता,  यह सत्य है कि प्रदेश पर आज 3.50 लाख करोड़ से अधिक का कर्ज है परंतु हमने रूपरेखा तैयार कर रखी है माताओं बहनों को ₹500 में सिलेंडर और 15 सो रुपए प्रतिमाह देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। किसानों के लिए “बिजली बिल हाफ और कर्जा माफ” का नारा हमने दिया था उस पर आगे भी अमल करेंगे।



Related