भाजपा की विकास यात्रा में बोले दत्‍तीगांव, शासन की हर योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना हमारा काम

DeshGaon
राजनीति Published On :
dattigaon in dhar politics

धार। प्रदेश में जन-जन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने और गांव में विकास की नई इबारत लिखने के लिए प्रदेश सरकार विकास यात्रा निकाल रही है। इसके तहत धार जिले में भी यात्राएं निकाली जा रही है।

इसी कड़ी में शुक्रवार को बदनावर विधानसभा के ग्राम अनारद में विकास यात्रा पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्‍या में ग्रामीण मौजूद थे। यात्रा की अगवानी ग्राम के सरपंच रतनलाल वसुनिया ने की।

यात्रा में बतौर मुख्‍य अतिथि उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्‍तीगांव, नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्‍यक्ष राजेश अग्रवाल, यात्रा प्रभारी अशोक जैन, मनोज सोमानी, मुन्‍नालाल बाकौली, आशाराम यादव, रतनलाल यादव, गोपाल बिल्‍लौरे आदि थे।

कार्यक्रम में मंत्री दत्‍तीगांव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विकास का द्वार है। यहां शासन की योजना हर निचले तबके के व्‍यक्ति तक पहुंचाना है।

विकास यात्रा का मुख्‍य उद्देश्‍य गांव में किए गए विकास और जनता को शासन द्वारा दिए जा रहे लाभों को बताना और अन्‍य विकास कार्यों को गति देना है। साथ ही बचे हुए कार्यों को जमीनी स्‍तर पर लाना सरकार का मकसद है।

सरकार जनता की हितैषी –

dattigaon in bjp vikas yatra

शासन की योजना गरीब और मध्‍यमवर्गीय लोगों तक पहुंचाने व उनको लाभांवित करना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार गांव के अंतिम व्‍यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने का काम कर रही है ताकि हर वर्ग का व्‍यक्तित्‍व विकास और मूलभूत सुविधाएं मिले।

लाडली लक्ष्मी योजना बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है। बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाई व शादी तक कि चिंता सरकार कर रही है। अब मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना शुरू हुई है जो महिलाओ के लिए फायदेमंद होगी।

दत्तीगांव ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन कार्य कर रहा है। शासन की योजनाएं प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले इसकी जिम्मेदारी सभी जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारी व कर्मचारी निभाएं।

उन्होंने कहा कि शासन की क्या-क्या योजनाएं चल रही हैं और इसका लाभ कैसे मिले, इसको लेकर विकास यात्रा में विभिन्न विभागों द्वारा ग्रामीणों को जानकारियां दी जा रही हैं। यहां निकल रही विकास यात्रा के हमें सार्थक परिणाम मिल रहे हैं।

ग्रमीणों के साथ किया भोजन –

bjp vikas yatra in dhar

कार्यक्रम के बाद सहभोज का भी आयोजन रखा गया था। ग्रामीणों के साथ मंत्री दत्‍तीगांव ने भोजन किया। साथ ही लोगों से बात कर उनकी समस्‍याएं जानी व उनके निराकरण का आश्‍वासन दिया।

इसके साथ ही मंत्री दत्तीगांव ने गांव के विकास के लिए भी कार्ययोजना बनाने के लिए कहा। ग्रामीणों की मांग को मंजूर करते हुए निर्माण कार्यों की भी सौगात देने की बात कही।

25 फरवरी को यात्रा होगी पूरी –

शुक्रवार को विकास यात्रा कालुखेडी से 7 बजे प्रारंभ होकर ग्राम लसुडिया, अनारद, मलगांव, उमरियाबड़ा, सकतली, साभर, भिडौताखुर्द, बालोदाबुजुर्ग होते हुए ग्राम पंचायत भवन रामपुर में रात्रि विश्राम किया।

20 दिवसीय विकास यात्रा का समापन 25 फरवरी शनिवार को होगा। अंतिम दिन यात्रा ग्राम सुनारखेडी से शुरू होगी। इसके बाद यात्रा शाम को गांव गोविंदपुरा पहुंचेगी, जहां यात्रा का पूर्ण रूप से समापन होगा।

यह थे मौजूद –

dattigaon in dhar vikas yatra

विकास यात्रा मे राजवर्धन सिंह दत्‍तीगांव, राज्यमंत्री राजेश अग्रवाल, भाजपा की ओर से बनाए गए विकास यात्रा प्रभारी अशोक जैन धार, नवनीत जैन, हेम सिंह पटेल, मनोज सोनामी, मुन्नालाल पटेल, नारायण पटेल, जितेंद्र सिंह मंडलोई, गोवर्धन सिंह गोहिल, तहसीलदार विनोद राठौड़, सीईओ जनपद मारिषा शिंदे, पीएचई राकेश डाबर, सचिव कल्याण सिंह पंवार, सहसचिव राहुल यादव, विक्रम पहलवान मौजूद थे।

आभार आशीष यादव ने वक्त किया व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस मौके पर ग्राम पंचायत अनारद मलगांव उमरिया बड़ा में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन भी किया गया तथा दत्तीगांव समेत अतिथियों ने पीएम आवास, पेंशन, लक्ष्मी लाडली योजना समेत कई महती योजनाओं के लाभांवितों को प्रमाण-पत्र भी बांटे।



Related