अग्निपथ योजनाः कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने युवाओं से की ये अपील


– अस्पताल में भर्ती हैं सोनिया गांधी, एक पत्र जारी कर की है अपील,


DeshGaon
राजनीति Published On :
sonia gandhi corona positive

भोपाल। अग्निपथ योजना को लेकर घमासान जारी है। इस योजना के विरोध में देश के कई हिस्सों में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं और बिहार में हो रहे हिंसक प्रदर्शन चिंता का सबब बन चुके हैं। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के युवाओं से शांतिपूर्ण, अहिंसक आंदोलन करने की अपील की है। सोनिया गांधी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहीं हैं और दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं। इस दौरान कांग्रेस पार्टी अग्निपथ योजना पर लगातार आक्रामक बनी हुई है। पार्टी ने इस योजना को युवाओं को धोखा देने वाली स्कीम करार दिया है।

उन्होंने अस्पताल से ही एक पत्र जारी कर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को दिशाहीन बताया व केंद्र सरकार पर युवाओं की आवाज को दरकिनार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में लाखों खाली पद होने के बावजूद पिछले तीन साल से भर्ती न होने का दर्द में समझ सकती हूं। एयरफोर्स में भर्ती की परीक्षा देकर रिजल्ट व नियुक्ति का इंतजार कर रहे युवाओं के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से भी युवाओं के इस संघर्ष में साथ देने और इस योजना को वापिस करवाने के लिए अपील की।

सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को दिशाहीन बताए हुए कहा कि कांग्रेस आपके साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और इस योजना को वापस करवाने के लिए संघर्ष करने व आपके हितों की रक्षा करने का वादा करती हैं।  उन्होंने युवाओं से शांति पूर्ण और अहिंसक प्रदर्शन की अपील की।

 



Related






ताज़ा खबरें