हरदा में निर्मित सिसाईरोस्प तेल व ऑइंटमेंट को फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया रजिस्टर्ड


झवर केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, हरदा (मप्र) द्वारा निर्मित सिसाईरोस्प तेल और ऑइंटमेंट को अभी हाल में फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय से क्लीयरेंस मिला है, जिसकी मार्केटिंग झवर केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ही की जाती है।


sisairosp-oil-and-ointment

हरदा। पपड़ीदार त्वचा रोगों की अचूक दवा सिसाईरोस्प कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय से क्लीयरेंस हासिल करने के बाद अब फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय में पंजीकृत हुआ है।

सिसाईरोस्प (Sisairosp) का नाम सोरायसिस (Psoriasis) के हिज्जे के उल्टे क्रम से बनाया गया है। झवर केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, हरदा (मप्र) द्वारा निर्मित सिसाईरोस्प तेल और ऑइंटमेंट को अभी हाल में फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय से क्लीयरेंस मिला है, जिसकी मार्केटिंग झवर केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ही की जाती है।

सिसाईरोस्प तेल और ऑइंटमेंट का निर्माण जेएनटीबीजीआरआई (जिसे पहले टीबीजीआरआई कहा जाता था) के तकनीकी मार्गदर्शन में किया जाता है। जेएनटीबीजीआरआई (जवाहरलाल नेहरू ट्रॉपिकल बॉटनिक गार्डन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट) तिरुवंतपुरम के नजदीक 300 एकड़ से ज्यादा जमीन पर फैला हुआ है, जो केवल भारत ही नहीं बल्कि एशिया का प्रमुख रिसर्च व डेवलेपमेंट सेंटर है।

सिसाईरोस्प तेल और ऑइंटमेंट जेएनटीबीजीआरआई के फाइटोकेमिस्ट्री डिविजन का एक उत्पाद है और डॉ. पी पुष्पांगदन (तत्कालीन निदेशक) और डॉ. वी जॉर्ज (तत्कालीन वैज्ञानिक) के सक्षम एवं योग्य नेतृत्व में विकसित किया गया है।

SISAIROSP

सिसाईरोस्प उन औषधीय पौधों से तैयार किया गया है, जो अकेले या सामूहिक रूप से एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-इंफेक्टिव और उपचारात्मक गुणों वाले हैं। सिसाईरोस्प सोरायसिस के लक्षणों को नियंत्रित करने और राहत देने में मदद करता है। यह त्वचा कोशिकाओं को सामान्य रूप-रंग देता है, पपड़ियां बनने से रोकता है और खुजली को दूर करता है।

सोरायसिस एक क्रॉनिक और ऑटोइम्यून रोग है। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता आपकी कुछ सामान्य त्वचा कोशिकाओं के साथ गलती से प्रतिक्रिया कर बैठती है। आपका शरीर हर 28-30 दिनों में नई त्वचा कोशिकाएं पैदा करता है और पुरानी कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं।

सोरायसिस से ग्रसित त्वचा कोशिकाएं अधिक तेजी से बनती हैं और 3-4 दिनों में त्वचा की सतह पर आ जाती हैं जबकि सतह पर मृत त्वचा कोशिकाएं स्वयं त्वचा से गिरने के बजाय एक-दूसरे पर जमा होकर ढेर बनाती जाती हैं। परिणामस्वरूप जो सूखी, पपड़ीदार, लाल, खुजली पैदा करने वाली संरचना प्लेक बनाती है।

प्रायः लोग सोरासिस को संक्रामक रोग समझ लेते हैं, लेकिन यह सच नहीं हैं। सोरायसिस संक्रामक रोग नहीं है और सिसाईरोस्प के निर्माता इस संदेश को सभी आम लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं और सोरायसिस के रोगियों को महत्व देते हुए रोग को दूर करने पर ध्यान देना चाहते हैं।

झवर केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर-मार्केटिंग देवेश झवर के अनुसार,

सिसाईरोस्प सोरायसिस सहित अन्य विभिन्न पपड़ीदार त्वचा रोगों जैसे डैंड्रफ, एक्जिमा, सेबॉरिक डर्माटेइटिस आदि में प्रभावी एवं लाभकारी है। वर्तमान में सिसाईरोस्प कुछ राज्यों में उपलब्ध है और अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि से भी इसे ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है।

झवर केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर-एक्सपोर्ट मुक्तेश झवर बताते हैं कि

जल्दी ही यह दवा फिलिस्तीन के स्थानीय बाजारों में उपलब्ध होगी। सिसाईरोस्प तेल और ऑइंटमेंट का कई अन्य देशों में मूल्यांकन और पंजीकरण का काम चल रहा है और जल्दी ही आसियान, जीसीसी और अफ्रीकी देशों सहित विश्व के विभिन्न भागों में सिसाईरोस्प तेल और ऑइंटमेंट उपलब्ध होगा।