तेरह साल बाद आज से शुरु हो रही पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा


इन परीक्षाओं में 24 लाख 69 हज़ार परीक्षार्थी होंगे शामिल।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
पढ़ाई-लिखाई Updated On :

13 साल बाद पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं आज 25 मार्च से

नरसिंहपुर। करीब 13 साल बाद पांचवी और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शनिवार 25 मार्च से शुरू हो रही हैं जो 3 अप्रैल तक चलेंगी। इन दोनों बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश में 24 लाख 69 हज़ार 300 से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।

इस बार राज्य शिक्षा केंद्र ने पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर सुनिश्चित किया है। आज से यह दोनों बोर्ड परीक्षाएं प्रदेश के 12 हज़ार 364 परीक्षा केंद्रों में हो रही हैं। बोर्ड परीक्षाओं में करीब एक लाख 13 हज़ार 422 सरकारी व निजी स्कूलों और मदरसों के विद्यार्थी हैं।

इनमें कक्षा 5 और 8 के सरकारी स्कूलों के 16 लाख 18 हजार 85 परीक्षार्थी हैं जबकि निजी स्कूलों के 8लाख 51 हज़ार 228 परीक्षार्थी हैं।

पांचवीं बोर्ड में बैठने वालों की संख्या 12 लाख 77 हज़ार

प्रदेश में पांचवीं बोर्ड में बैठने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 12 लाख 77 हज़ार 694 है। जिसमें प्राइवेट स्कूलों के 4लाख 59 हज़ार 934 छात्र छात्राएं हैं जबकि आठवीं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 11 लाख 91हजार 619 है। इनमें प्राइवेट स्कूलों के 3लाख 91 हज़ार 294 छात्र हैं।

कई किलोमीटर दूर से परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे छात्र-छात्राएं

बोर्ड की परीक्षाओं में छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों पालकों को सबसे ज्यादा कवायद झेलना पड़ेगी। कई क्षेत्रों में परीक्षा केंद्र तीन से पांच पांच किलोमीटर दूर हैं इन परीक्षा केंद्रों के लिए उन्हें सुबह बहुत जल्दी निकलना पड़ेगा। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे रखा गया है। पांचवी आठवीं की दोनों परीक्षाएं एक साथ चलेंगी।

जिले में 34 हज़ार से ज्यादा छात्र दोनों बोर्ड परीक्षाओं में

नरसिंहपुर जिले से 34 हज़ार 76 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें पांचवीं बोर्ड के 17हज़ार 90 परीक्षार्थी जबकि आठवीं बोर्ड के 16986 परीक्षार्थी हैं।  इन छात्र-छात्राओं में सरकारी स्कूलों के 21 हज़ार 877 छात्र हैं जबकि प्राइवेट स्कूलों के 12 हज़ार 199 छात्र हैं। सरकारी स्कूलों के 10 हजार 420 परीक्षार्थी पांचवी के हैं जबकि आठवीं के परीक्षार्थियों की संख्या 11 हज़ार 457 हैै। प्राइवेट स्कूलों के पांचवीं बोर्ड के 6670 तथा आठवीं के 5329 परीक्षार्थी हैं।

 



Related