CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से, एक ही शिफ्ट और ऑफलाइन मोड में होंगे एग्जाम


सभी स्टूडेंट cbse.gov.in और cbseacademic.nic.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड स्कूलों में ही दिए जाएंगे।


DeshGaon
पढ़ाई-लिखाई Published On :
cbse 10th 12th exams 2022

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं के लिए टर्म-II परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होंगे।

बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस बार परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से रहेगा और इसके साथ ही शिफ्ट भी एक ही होगी। यानी बच्चों को दो शिफ्ट में एग्जाम देने जाना नहीं पड़ेगा।

दो परीक्षाओं के बीच पर्याप्त समय दिया जाएगा, ताकि एक ही तारीख पर दो विषय का पेपर न पड़े। भारत के अलावा 26 और देशों में सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं होंगी।

10वीं की परीक्षा 24 मई को और 12वीं की परीक्षा 15 जून को खत्म होंगी। परीक्षा की डेट शीट तैयार करने में जेईई मेन सहित बाकी दूसरे कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स का भी ध्यान रखा गया है।

जिन दो पेपर के बीच गैप थोड़ा कम है, उनको बाद की डेट में कंडक्ट किया गया है, ताकि स्टूडेंट्स को इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

टर्म-2 एग्जाम माइनर सब्जेक्ट के साथ शुरू होंगे। सीबीएसई 12वीं का पहला पेपर इंटरप्रिन्योरशिप का है जबकि 10वीं का पहला पेपर पेंटिंग का है। बच्चों को पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा।

सभी स्टूडेंट cbse.gov.in और cbseacademic.nic.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड स्कूलों में ही दिए जाएंगे।

10वीं क्लास का टाइम टेबल

विषय – तारीख
अंग्रेजी – 27 अप्रैल
होमसाइंस – 2 मई
गणित – 5 मई
संस्कृत – 7 मई
विज्ञान – 10 मई
सोशल साइंस – 14 मई
हिंदी (कोर्स A-B) – 18 मई
कम्प्यूटर एप्लिकेशन्स – 23 मई
आईटी – 24 मई

टर्म-2 12वीं के मेन विषय की एग्जाम डेट

विषय – तारीख
बायोटेक्नोलॉजी /रिटेल/इलेक्ट्रानिक टेक्नोलॉजी/फूड न्यूट्रिशन/लाइब्रेरी साइंस – 28 अप्रैल
हिंदी कोर व इलेक्टिव – 2 मई
वेब एप्लीकेशंस / होर्टिकल्चर – 4 मई
सोशोलॉजी – 6 मई
केमिस्ट्री – 7 मई
डिजाइन, फूड प्रोडक्शन – 10 मई
इंग्लिश कोर व इलेक्टिव – 13 मई
बिजनेस स्टडीज / बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन – 17 मई
ज्योग्राफी – 18 मई
फैशन स्टडीज – 19 मई
फिजिक्स – 20 मई
योग/ एआई – 21 मई
अकाउंटेंसी – 23 मई
पॉलिटिकल साइंस – 24 मई
होम साइंस – 25 मई
कॉस्ट अकाउंटिंग / शॉर्टहैंड – 26 मई
इकोनॉमिक्स – 28 मई
बायोलॉजी – 30 मई
उर्दू, इंश्योरेंस, मल्टीमीडिया, टेक्सेशन – 31 मई
एग्रीकल्चर, बैंकिंग, मास मीडिया – 1 जून
फिजिकल एजुकेशन – 2 जून
एनसीसी, शॉर्टहैंड इंग्लिश – 4 जून
पेंटिंग, कमर्शियल आर्ट – 6 जून
मैथ्स – 7 जून
टूरिज्म – 9 जून
हिस्ट्री – 10 जून
कम्प्यूटर साइंस – 13 जून
संस्कृत कोर – 14 जून
साइकोलॉजी – 15 जून



Related