MP: 91 हजार विद्यार्थियों को सीएम शिवराज ने दिए लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपये की राशि


प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रदेश के मेधावी विद्यार्थी, जिन्होंने 12वीं कक्षा में प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें इस योजना में शामिल किया गया।


DeshGaon
पढ़ाई-लिखाई Published On :
mp cm rs for laptop

भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी माशिमं की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 या उससे ज्यादा प्रतिशत अंक लाने वाले तकरीबन 91 हजार विद्यार्थियों को राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लैपटाप के लिए 25 हजार रुपये की राशि का वितरण किया गया।

लाल परेड ग्राउंड पर दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कन्‍या पूजन के उपरांत दीप पज्‍ज्‍वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

इस अवसर पर प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार और जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री मीना सिंह और भोपाल की महापौर मालती राय भी कार्यक्रम में उपस्‍थित थीं।

प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रदेश के मेधावी विद्यार्थी, जिन्होंने 12वीं कक्षा में प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें इस योजना में शामिल किया गया।

मुख्यमंत्री ने प्रत्येक संभाग से मंडल की प्रावीण्य सूची से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले दो-दो विद्यार्थियों को प्रतीक स्वरूप 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया।

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सीएम शिवराज ने घोषणा की कि 12वीं में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले विधार्थियों और जिनके परिवार की आय छह लाख से अधिक नहीं है, उनकी फीस उनके माता-पिता नहीं बल्कि मामा भरवाएगा।

भोपाल संभाग के जिलों के 12,261 एवं शेष 44 जिलों से प्रत्येक जिले से 45 विद्यार्थी, 2-2 महिला एवं पुरुष शिक्षक भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इन विद्यार्थियों में भोपाल जिले के करीब चार हजार विद्यार्थी शामिल हैं।



Related