अब सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET 2022) के जरिये होगा कॉलेजों में एडमिशन


विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, CUCET 2022 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होगी।


DeshGaon
पढ़ाई-लिखाई Updated On :
CUCET 2022 Exam
प्रतीकात्मक तस्वीर


नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) 2022 के लिए आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है। यूजीसी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, CUCET 2022 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होगी।

इसके साथ ही, CUCET 2022 नोटिफिेकेशन को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर उपलब्ध कराया गया है। यूजीसी नोटिस के मुताबिक जिन विश्वविद्यालयों में प्रवेश CUCET से लिया जाएगा, उसकी सूची जल्द ही एनटीए की वेबसाइट पर जारी होगी।

CUCET 2022-23 की परीक्षा 23 भाषाओं (हिंदी, इंग्लिश, मराठी, गुजराती, असमिया, बंगाली, पंजाबी, ओडिया, मलयाली, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, उर्दू व अन्य) में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आयोजित किया जाएगा।

द न्यू कॉमन यूनिवर्सिटी एजुकेशन टेस्ट जुलाई 2022 के पहले सप्ताह में उस वक्त होगा जब 12वीं बोर्ड की परीक्षा खत्म हो चुकी होंगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी जिसकी शुरुआत अप्रैल के पहले सप्ताह में होगी। ये टेस्ट कंप्यूटर बेस्ड और मल्टीपल चॉइस होगी।

यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने बताया कि अधिकांश विद्यार्थियों को कंप्यूटर में उतनी महारत हासिल नहीं है, जितना कि स्मार्टफोन में है इसलिए वे स्मार्टफोन परीक्षा केंद्रों पर ले जा सकेंगे। साथ ही मल्टीपल चॉइस प्रश्नों के उत्तर देने के लिए माउस का उपयोग भी कर सकेंगे।

कुमार के अनुसार, कई अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए 100% कट ऑफ पर एडमिशन देना हास्यास्पद है। ऐसे में कॉमन एग्जाम देश के सभी स्टूडेंट्स के लिए एक समान अवसर प्रदान करेगी। इस तरह स्टूडेंट्स 12 वीं में ज्यादा मार्क्स लाने के बजाय सीखने पर फोकस कर सकेंगे।

इस एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में कोई भी प्राइवेट, स्टेट या डीम्ड यूनिवर्सिटी यूजी की सीटों पर प्रवेश 12वीं के मेरिट के आधार पर नहीं देगी।

यूजीसी चैयरपर्सन कुमार ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक प्रवेश परीक्षा’ देश भर के स्टूडेंट्स को राहत देने वाली खबर है। इसके परिणामस्वरूप स्टूडेंट्स को एंट्रेंस टेस्ट के तौर पर डिफरेंट एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होगी।

हर वो स्टूडेंट्स जिसने 12वीं परीक्षा पास की है, कॉमन एंट्रेंस टेस्ट दे सकेगा। हालांकि 12वीं कक्षा के मार्क्स द्वारा यूनिवर्सिटी में एडमिशन क्राइटेरिया सेट होगा।

यूनिवर्सिटी में यूजी स्टूडेंट्स को कॉमन टेस्ट द्वारा प्रवेश मिलेगा लेकिन उनकी योग्यता तय करने के लिए 12वीं कक्षा के मार्क्स को ही बेंचमार्क माना जाएगा।

ये एंट्रेंस टेस्ट 12वीं कक्षा में एनसीईआरटी के मॉडल सिलेबस पर आधारित होगी।

इस टेस्ट से आरक्षण की नीतियां प्रभावित नहीं होगी। यूनिवर्सिटी कैंडिडेट्स को सामान्य सीटों के साथ ही आरक्षित सीटों पर भी सीयूईटी स्कोर द्वारा एनरोल कर सकेगी।



Related






ताज़ा खबरें