रसोई गैस के दाम फिर बढ़े, चार दिन में दूसरी बार 25 रुपये महंगा हुआ बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर


तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये का इजाफा कर दिया है, जिस कारण अब बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 794 रुपये से बढ़कर 819 रुपये हो गई है।


DeshGaon
सबकी बात Published On :
lpg-price-hike-march

घरेलू रसोई गैस के सिलेंडर चार दिन में दूसरी बार 25 रुपये महंगा हो गया। इससे पहले 25 फरवरी को गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी तेल कंपनियों द्वारा की गई थी। ये बढ़ी हुई कीमतें एक मार्च यानी आज से ही लागू भी हो गईं।

जानकारी के मुताबिक, तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये का इजाफा कर दिया है, जिस कारण अब बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 794 रुपये से बढ़कर 819 रुपये हो गई है।

25 फरवरी से पहले 4 फरवरी को भी एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया था। इसके बाद 15 फरवरी को एक फिर से सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए गए थे। अब फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

बता दें कि 1 दिसंबर को गैस सिलेंडर 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हुए थे। 1 जनवरी को फिर से 50 रुपये बढ़ाए गए, जिसके बाद 644 रुपये वाला सिलेंडर 694 रुपये हो गया। 4 फरवरी को की गई बढ़ोत्तरी के बाद इसकी कीमत 644 रुपये से बढ़कर 719 रुपये हो गई है।

15 फरवरी को 719 रुपये से 769 रुपये हुई और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ने से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये पर आ गई। आज कीमत बढ़ जाने के बाद अब सिलेंडर 819 रुपये का हो गया है।



Related