मध्यप्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा अब 25 जुलाई को, कोरोना के कारण तीसरी बार बढ़ी तारीख


मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आगे बढ़ा दिया है। अब यह परीक्षा 25 जुलाई को होगी।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
सबकी बात Published On :
mppsc-exam-date-extended

इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आगे बढ़ा दिया है। अब यह परीक्षा 25 जुलाई को होगी।

पहले यह परीक्षा 20 जून को होने वाली थी।​ हालांकि यह परीक्षा दो बार आगे बढ़ चुकी है। पहले इसकी तारीख 11 अप्रैल तय की गई और फिर 20 जून की तारीख प्रस्तावित थी।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि

कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके कारण ऐसा फैसला लेना पड़ा है। पहले यह परीक्षा 11 अप्रैल को होनी थी। प्रस्तावित 20 जून की तिथि संभावित थी, लेकिन अब इसे 25 जुलाई कर दिया गया है।

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 में 3 लाख 44 हजार अभ्यर्थी शामिल होने वाले थे। इसे लेकर इंदौर में 99 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां करीब 39 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देने वाले थे।

बता दें कि कोरोना के कारण परीक्षा को पहले ही निरस्त करने की मांग उठ रही थी। कुल 260 पदों के लिए परीक्षा होना है। पीएससी ने शासन से भी चर्चा की थी और कहा था कि कोरोना के बढ़ते संकट और बढ़ती पाबंदियों के बीच इतनी बड़ी परीक्षा संभव नहीं दिख रही।

Sidhi-2



Related