MPPEB 2020: पुलिस कांस्टेबल के 4000 पदों पर 30 जनवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई


MPPEB ने इन पदों के लिए भर्ती के बारे में अक्टूबर 2020 में नोटिफिकेशन जारी कर बताया था, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद फिर 8 जनवरी 2021 को प्रक्रिया दोबारा शुरू होने की जानकारी दी गई, लेकिन फिर इसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया। नई घोषणा के तहत अब 16 जनवरी से आवेदन करने की शुरुआत होगी।


Manish Kumar Manish Kumar
सबकी बात Published On :
mp-police-jobs

मध्यप्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती के लिए मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी MPPEB भोपाल ने एक संशोधित नोटिफिकेशन जारी किया है। संशोधित नोटिफिकेशन के मुताबिक, कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 से 30 जनवरी तक जारी रहेगी।

MPPEB ने इन पदों के लिए भर्ती के बारे में अक्टूबर 2020 में नोटिफिकेशन जारी कर बताया था, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद फिर 8 जनवरी 2021 को प्रक्रिया दोबारा शुरू होने की जानकारी दी गई, लेकिन फिर इसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया। नई घोषणा के तहत अब 16 जनवरी से आवेदन करने की शुरुआत होगी।

पदों के नाम व संख्या –
पद – संख्या
कांस्टेबल (जीडी) -3862
कांस्टेबल (रेडियो) -138

शैक्षणिक योग्यता – 

कांस्टेबल (जीडी) – सामान्य वर्ग – किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10वीं या हायर सेकेंडरी परीक्षा पास।
अनुसूचित जनजाति वर्ग – किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 8वीं पास।
कांस्टेबल (रेडियो) – 
किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 12वीं पास। इसके अलावा इलेक्ट्रॉमिक मैकेनिक, मैकेनिक रेडियो एंड टेलीविजन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर, इंफॉर्मेशन कम्युनिकेशन, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या टेक्नीशियन पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स में से किसी एक में ITI परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 
16 जनवरी 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख – 
30 जनवरी 2021

ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन की तारीख  – 
4 फरवरी 2021

आयु सीमा  – 
सामान्य वर्ग – 
18 से 33 साल के बीच।
अन्य व महिला – 
अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट।

आवेदन शुल्क – 
सामान्य वर्ग – 600 से 800 रुपये
आरक्षित वर्ग – 300 से 400 रुपये

चयन प्रक्रिया  – 
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक टेस्ट (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएमटी) के आधार पर किया जाएगा।