MSP पर चना, मसूर और सरसों खरीदी के लिए 25 फरवरी तक होंगे रजिस्ट्रेशन


रबी वर्ष 2022-23 और विपणन वर्ष 2023–24 में चना, मसूर और सरसों की एमएसपी पर खरीदी के लिए भी पंजीयन की कार्रवाई उपार्जन पोर्टल पर शुरू की जा रही है जो 25 फरवरी तक चलेगी।


DeshGaon
काम की बात Updated On :
chana-masur-sarso-msp-purchase

भोपाल। मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि रबी विपणन वर्ष 2023-24 में एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन की प्रक्रिया 6 फरवरी से शुरू की जा चुकी है जो 28 फरवरी तक जारी रहेगी।

अब इसके साथ ही रबी वर्ष 2022-23 और विपणन वर्ष 2023–24 में चना, मसूर और सरसों की एमएसपी पर खरीदी के लिए भी पंजीयन की कार्रवाई उपार्जन पोर्टल पर शुरू की जा रही है जो 25 फरवरी तक चलेगी।

मध्यप्रदेश के 37 जिलों में उत्पादित मसूर की खरीदी की जाएगी जबकि 39 जिलों में सरसो की खरीदी की जानी है।

इन 37 जिलों में होगी मसूर की खरीदी –

जिन जिलों में मसूर की खरीदी की जाएगी उनमें राजगढ़ के अलावा विदिशा, सागर, सिंगरौली, छतरपुर, उमरिया, शिवपुरी, हरदा, धार, नीमच , बैतूल, रतलाम, टीकमगढ़, छिंदवाड़ा, उज्जैन, भिंड, होशंगाबाद, शहडोल, मंडला, जबलपुर, अनूपपुर, शिवनी, अशोक नगर, कटनी, मंदसौर, आगर, सीधी, नरसिंहपुर, दतिया, रायसेन, पन्ना, दमोह को शामिल किया गया है।

39 जिलों में सरसो की खरीदी –

जिन जिलों में सरसो की खरीदी की जानी है उनमें भिंड, मुरैना, शिवपुरी, मंदसौर, श्योपुर के अलावा ग्वालियर, बालाघाट, टीकमगढ़, राजगढ़, विदिशा, शहडोल, अशोक नगर, सतना, रतलाम, पन्ना, गुना, सिंगरोली, रीवा, दतिया, मंडला, डिंडोरी, नीमच, छतरपुर, सिवनी, अनूपपुर, सीधी , जबलपुर, कटनी, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, दमोह, होशंगाबाद, सागर, उमरिया, उज्जैन को शामिल किया गया।

गेहूं खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू –

इससे पहले 6 फरवरी सोमवार से गेहूं खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 28 फरवरी तक जारी रहेगी। किसान प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

इसके साथ ही पटवारियों से सत्यापन कराया जाएगा। भुगतान आधार नंबर से जुड़े बैंक खाते से किया जाएगा। इसमें किसी भी गड़बड़ी होने पर भुगतान की राशि अटक सकती है।



Related