दीपावली और छठ पर्व को लेकर कोटा-दानापुर के मध्य चलेगी स्पेशल ट्रेन


दीपावली एवं छठ पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेल ने कोटा-दानापुर के मध्य तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।


DeshGaon
जबलपुर Published On :
diwali-chhath-special-train

जबलपुर। दीपावली एवं छठ पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेल ने कोटा-दानापुर के मध्य तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

जानकारी के मुताबिक, यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के कोटा से प्रारंभ होकर गुना एवं शिवपुरी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। इसके अलावा ट्रेन ग्वालियर, भिण्ड, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, जंघई, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

गाड़ी में 03 नवंबर को 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

वहीं 11 और 12 नवंबर को 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी , 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है, अतः इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।

गाड़ी संख्या 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा दीवाली एवं छठ स्पेशल ट्रेन :- गाड़ी संख्या 09817 कोटा से दानापुर स्पेशल ट्रेन 2, 05 एवं नवंबर को कोटा स्टेशन से 13:40 बजे प्रस्थान कर गुना 17:00 बजे, शिवपुरी 18:48 बजे अगले दिन कानपुर सेंट्रल 02:15 बजे और 15:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09818 दानापुर से कोटा स्पेशल ट्रेन 03, 06 एवं 12 नवंबर को दानापुर स्टेशन से 17:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन कानपुर सेंट्रल 07:00 बजे, शिवपुरी 14:30 बजे, गुना 16:00 बजे और 19:30 बजे कोटा स्टेशन पहुंचेगी।



Related