चौबीस घंटों में 105 की मौत, स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ी, इंदौर-भोपाल अव्वल


छोटे शहरों में संक्रमण की चेन तोड़ना सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है। पिछले दिनों दमोह उपचुनाव पूरे हुए हैं और अब यहां तीस प्रतिशत की दर से संक्रमित मिल रहे हैं। 


DeshGaon
बड़ी बात Published On :

इंदौर। प्रदेश में संक्रमण को लेकर हालात फिलहाल कुछ खास सुधारते नजर नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 12758 नए मरीज मिले हैं और 105 लोगों की इस दौरान मौत हुई है। हालांकि संक्रमण दर इस दौरान कुछ कम हुई है और बीते दिनों लगातार करीब 25% तक रहने के बाद फिलहाल 21.7% पर आ गई है।

वहीं प्रदेश के सबसे संक्रमित जिले इंदौर की बात करें तो यहां 1789 नए मरीज मिले हैं। 24 घंटों के दौरान यहां 10 मरीजों की मौत भी हुई है। इंदौर में फिलहाल संक्रमण की दर करीब 17.2% है। यहां काफी दिनों बाद एक साथ 1024 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं। इंदौर में अब तक 109029 संक्रमित मिल चुके हैं इनमें से 95288 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने संक्रमण को देखते हुए कुछ नए कंटेन्मेंट ज़ोन बनाए हैं। ऐसा शहर में लगातार मिल रहे संक्रमितों को देखते हुए किया गया है।

वहीं भोपाल की बात करें तो यहां भी बीते 24 घंटों में 1811 संक्रमित मिले हैं। वहीं इस दौरान 1668 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इस दौरान 3 लोगों की मौत हुई है।  प्रदेश के चार बड़े शहरों में 5261 नए केस सामने आए, जबकि 21 मौतें हुईं।

वहीं छोटे शहरों में संक्रमण की चेन तोड़ना सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है। पिछले दिनों दमोह उपचुनाव पूरे हुए हैं और अब यहां तीस प्रतिशत की दर से संक्रमित मिल रहे हैं।

आठ जिलों शाजापुर, पन्ना, आगर मालवा, उमरिया, कटनी, राजगढ़, गुना और अनूपपुर में संक्रमण की दर पिछले दो दिन में कम हुई है, जबकि दमोह सहित सात अन्य छोटे जिलों में टीकमगढ़, दतिया, शिवपुरी, सिंगरौली, विदिशा, दमोह और नीमच में संक्रमण की दर 30% से भी ज्यादा है।

 



Related






ताज़ा खबरें