Goa: ब‍िट्स पिलानी के 24 छात्र कोरोना पॉजिटिव, कैंपस सील व ऑफलाइन क्‍लास बंद


गोवा के ब‍िट्स पिलानी कैंपस के 24 छात्रों के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद जिला प्रशासन ने कॉलेज को फिलहाल बंदा करा दिया है और इनके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच की जा रही है।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
corona in bits pilani

पणजी। गोवा में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद इसने सभी को हैरत में डाल दिया है। ब‍िट्स पिलानी (BITS Pilani) इंजीनियरिंग कैंपस में 24 छात्र कोरोना संक्रमण की चपेट में पाए गए हैं।

कोरोना संक्रमण का इतना बड़ा मामला सामने आने के बाद दक्षिण गोवा के जिला प्रशासन कॉलेज के सभी श‍िक्षकों और छात्रों का कोरोना टेस्‍ट कराने का आदेश दिया है।

वास्‍को डिप्‍टी कलेक्‍टर दत्‍तारात देसाई ने बताया क‍ि गोवा के जुआरीनगर स्‍थि‍त ब‍िट्स पिलानी कैंपस में 24 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कॉलेज को बंद करा दिया गया है। अभी ऑनलाइन पढ़ाई होगी। बाकी बचे लोगों की जांच भी हो रही है।

इसके अलावा कॉलेज के कैंपस में किसी को आने की इजाजत नहीं है। छात्रों के संपर्क में आए सभी लोगों जांच कराई जाएगी।

जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर कहा है क‍ि कैंपस में बस इमरजेंसी सेवाओं को अनुमति दी गई है। सभी के लिए मास्‍क पहनना जरूरी कर दिया गया है। अगले 15 दिन क्‍लास ऑनलाइन ही चलेगी।



Related