मध्यप्रदेशः कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ा, दिवाली से पहले 7.5 लाख कर्मचारियों को मिलेगा एरियर


4 फीसदी महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी होने पर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 से बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा। इसमें कर्मचारियों को हर महीने 620 रुपये और अफसरों को 8558 रुपये तक का फायदा होगा।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
Dearness Allowance

भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने शासकीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ाने का निर्णय कर लिया है। साथ ही साथ दीवाली से पहले एरियर देने की योजना पर भी काम चल रहा है।

मध्यप्रदेश के 7.50 लाख कर्मचारियों की ये दिवाली धूम-धड़ाके से मनेगी क्योंकि राज्य सराकर 4% महंगाई भत्ता देने की तैयारी कर रही है और बीते 12 माह में उनका महंगाई भत्ता 22% से बढ़कर 38% हो जाएगा। केंद्र सरकार ने भी इसी महीने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाकर 38% कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान अक्टूबर पेड टू नवंबर के वेतन में किया जाएगा, लेकिन दिवाली 24 अक्टूबर को है, इसलिए यह भी विचार किया जा रहा है कि कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान त्योहार के पहले यानी अक्टूबर में ही कर दिया जाए। अंतिम निर्णय 11 अक्टूबर के बाद लिया जाना है।

4 फीसदी महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी होने पर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 से बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा। इसमें कर्मचारियों को हर महीने 620 रुपये और अफसरों को 8558 रुपये तक का फायदा होगा।

इसके साथ ही 3 महीने के एरियर की कर्मचारियों की न्यूनतम राशि 1860 रुपये और अधिकतम अफसरों की 34232 रुपये उनके जीपीएफ (जनरल प्रोविडेंट फंड) अकाउंट में डाली जा सकती है।

हालांकि, एरियर की राशि कर्मचारियों को कैश दे दी जाए या उनके जीपीएफ अकाउंट में डाल दी जाए, इस बारे में विचार किया जा रहा है।

बता दें कि महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी होने पर इस वित्तीय वर्ष में यानी अक्टूबर से मार्च 2023 के बीच 700 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा यानी हर महीने 104 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा। साथ ही 1 जुलाई से 30 सितंबर तक के एरियर देने पर 312 करोड़ रुपये एकमुश्त खर्च करने होंगे।



Related