मंत्री कमल पटेल ने खुलकर बताई नर्मदा की स्थिति और कलेक्टर से नाराज़गी, अधिकारियों पर गाज गिरना तय


मंत्री कमल पटेल की इस पहल की सराहना की जानी चाहिये जिन्होंने नर्मदा नदी में अवैध उत्खनन को किसी राजनीतिक नुकसान की चिंता किये बग़ैर आगे आकर स्वीकारा है।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

नरसिंहपुर। कृषि मंत्री कमल पटेल ने नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश की शिकायत जबलपुर संभाग के कमिश्नर से की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि उन्होंने पिछले दिनों नर्मदा में हो रहे अवैध उत्खनन पर कलेक्टर से कार्रवाई करने को कहा था लेकिन कलेक्टर ने उनके निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया और कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते अभी तक नर्मदा में उत्खनन जारी है।

कृषि मंत्री ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि प्रशासनिक अधिकारी अपने दायित्वों का पालन नहीं कर रहे हैं और इसी के चलते उत्खनन बढ़ रहा है। इसके अलावा पटेल ने कहा कि अवैध उत्खनन प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत के संभव नहीं है। कमल पटेल ने इस बारे में कमिश्रनर से ज़िम्मेदार अधिकारियों, खनिज अधिकारी, खनिज अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी पर ज़रूरी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिये कहा है।

कृषि मंत्री ने अब नर्मदा में हो रहे अवैध उत्खनन को खुलकर स्वीकारा है और इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदार बताया है। ज़ाहिर है यह प्रदेश सरकार की छवि के लिये अच्छा नहीं है क्योंकि प्रदेश सरकार अब तक नर्मदा में अवैध उत्खनन को खत्म करने की बात करता रहा है लेकिन खुद उनके मंत्री ही अधिकारियों पर उत्खनन करवाने का आरोप लगा रहे हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बारे में अब जल्द ही कोई कार्रवाई की जा सकती है। संभव है कि नरसिंहपुर प्रशासन के कई अधिकारियों पर इस मुद्दे को लेकर गाज गिरे। जबलपुर में प्रशासनिक सूत्रों के मु इसे लेकर कई अधिकारियों के नाम भी खबरों में तैर रहे हैं। हालांकि किसी भी नाम की पुष्टी अब तक नहीं है ऐसे में इन्हें लिखा नहीं जा सकता है।

मंत्री कमल पटेल की इस पहल की सराहना की जानी चाहिये जिन्होंने नर्मदा नदी में अवैध उत्खनन को किसी राजनीतिक नुकसान की चिंता किये बग़ैर आगे आकर स्वीकारा है। ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिये कि आने वाले दिनों में नर्मदा में हो रहे अवैध उत्खनन पर शासन का ध्यान जाएगा और इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाएगा।

कमल पटेल की चलने वाली नहीं है… दिग्विजय सिंह

इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा था कि कमल पटेल ने अच्छा कदम उठाया लेकिन उनकी चलने वाली नहीं है क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद इसमें संलिप्त हैं।



Related






ताज़ा खबरें