जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित की गोली मारकर की हत्या

DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
jk firing

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बडगाम के चाडूरा में आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित राहुल भट को गोली मार दी।

बताया जाता है घटना तहसील ऑफिस के पास हुई है। राहुल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई।

वो तहसील ऑफिस के ही कर्मचारी हैं। सुरक्षाबलों​​​​​​ ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

उत्तर प्रदेश के मदरसों में राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य, कक्षाएं शुरू होने से पहले करना होगा –

उत्तर प्रदेश के मदरसों में राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य कर दिया गया है। यह आदेश गुरुवार से लागू भी कर दिया गया है।
प्रदेश सरकार के आदेश में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की बैठक में प्रत्येक मान्यता प्राप्त, अनुदान लेने वाले और अनुदान नहीं लेने वाले मदरसों में आगामी शिक्षण सत्र से कक्षाएं प्रारंभ होने से पहले अन्य दुआओं के साथ अनिवार्यतः राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा। इसमें शिक्षकों और छात्र-छात्राएं सभी शामिल होंगे।
15 राज्यों की 57 राज्य सभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होंगे  – 

15 राज्यों की 57 राज्य सभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होंगे। इनमें सबसे अधिक सीटें उत्तर प्रदेश से खाली हुई हैं। वहां कुल 11 सीटों के लिए चुनाव होंगे। राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले होने वाला यह बड़ा चुनाव होगा।

झारखंड की IAS अधिकारी पूजा सिंघल सस्पेंड – 

झारखंड की IAS अधिकारी पूजा सिंघल को गुरुवार को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके पति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पूजा झारखंड में माइनिंग सचिव थीं।

राजीव कुमार बने मुख्य चुनाव आयुक्त, सुशील चंद्रा की जगह 15 मई से संभालेंगे कार्यभार – 

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया जा रहा है। राजीव कुमार 15 मई, 2022 से मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे।

14 मई 2022 को सुशील चंद्रा का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। विधि मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर राजीव को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाए जाने की घोषणा की।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

मदनपुर खादर में बुलडोजर ने तीन मंजिला इमारत गिराई, आप विधायक अमानतुल्लाह खान हिरासत में लिए गए –

दिल्ली में एमसीडी का बुलडोजर गुरुवार को मदनपुर खादर में चला। यहां टीम ने अवैध रूप से बनी एक तीन मंजिला इमारत को ध्वस्त कर दिया। इससे गुस्साए लोगों ने एमसीडी की टीम पर पथराव कर दिया।

इस पथराव में कई कर्मचारी और पुलिस वाले चोटिल हुए हैं। एमसीडी की कार्रवाई का विरोध करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर से पांच किलो आईईडी बरामद, सुरक्षाबलों पर हमले की थी साजिश –

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के लगाए गए 5 किलो आईईडी को बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, आईईडी फुंडरी में इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल के पास मिला है। ये सुरक्षाबलों को मारने लिए के लिए प्लांट किया गया था।

शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स हजार पॉइंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 53,045 पर –

भारतीय शेयर बाजार में लगातार पांचवे दिन गुरुवार को भी गिरावट देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स साढ़े 11 बजे 1042 पॉइंट की गिरावट के साथ 53,045.63 पर कारोबार कर रहा है।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 331 अंकों की गिरावट के साथ 15,835.55 पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग शेयर्स में दिखने को मिल रही है।

यमुना एक्सप्रेस-वे पर डंपर से टकराई बोलेरो, 4 महिलाओं समेत 5 की मौत –

ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार बोलेरो पीछे से एक डंपर में घुस गई। हादसे में चार महिलाओं समेत 5 की मौके पर मौत हो गई। हादसा जेवर इलाके में तड़के 5 बजे के करीब हुआ।

टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वाले सभी लोग महाराष्ट्र के रहने वाले थे।

राजस्थान के हनुमानगढ़ में वीएचपी नेता पर हमला, तनाव के बाद इंटरनेट बंद –

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर में विश्व हिंदू परिषद के नेता सतवीर सहारण पर कुछ युवकों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया है।

इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। तनाव के चलते नोहर में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

जासूसी के आरोप में भारतीय वायुसेना का जवान गिरफ्तार –

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जासूसी के आरोप में भारतीय वायुसेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम देवेंद्र शर्मा बताया गया है।

आरोप है कि पहले देवेंद्र शर्मा को हनी ट्रैप में फंसाया गया, फिर उनसे वायुसेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां जुटाने की कोशिश की गई है।

आरोपी की पत्नी के बैंक खाते में भी कुछ संदिग्ध लेनदेन मिला है। पुलिस को शक है कि इस पूरे काम मे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है।

शिवसेना विधायक रमेश लटके का हार्ट अटैक से निधन –

मुंबई के अंधेरी ईस्ट से शिवसेना विधायक रमेश लटके का बुधवार देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। मुंबई के सड़क एवं परिवहन मंत्री अनिल परब ने बताया कि रमेश अपने परिवार के साथ दोस्तों से मिलने दुबई गए थे।

वहां उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। मंत्री ने बताया कि जल्द ही उनके पार्थिव शरीर को मुंबई लाया जाएगा।

FCRA उल्लंघन मामले में 36 के खिलाफ केस दर्ज, 14 गिरफ्तार –

केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने फॉरेन कॉन्ट्रीब्यूशन रेगुलेटिंग एक्ट (FCRA) 2020 उल्लंघन मामले में कुल 36 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें प्रमोद कुमार भसीन, आलोक रंजन, राज कुमार, शाहिद खान, गजनफर अली, तुषार कांति रॉय के नाम शामिल हैं।

ये सभी गृह मंत्रालय का काम करने वाले कर्मचारी हैं। इससे पहले मंगलवार को FCRA उल्लंघन मामले में CBI ने देश के 40 शहरों में छापेमारी की थी। इस दौरान 2 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे।

लोन की पर्सनल गारंटी देने वाले कंपनी प्रमोटरों पर कार्रवाई कर सकेंगे बैंक –

सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाते हुए कंपनी के प्रमोटरों के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने पर एनसीएलएटी (NCLAT) के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है।

इस फैसले ने बैंकों के लिए कंपनियों के प्रमोटरों, डायरेक्टरों और चेयरमैन के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू करने का रास्ता साफ कर दिया है, जिन्होंने कॉर्पोरेट लोन पाने के लिए पर्सनल गारंटी दी है।

एसबीआई बनाम महेंद्र कुमार जाजोदिया केस में एक अपीलेट ट्रिब्यूनल के निर्णय को लेकर दायर याचिका पर यह फैसला आया।



Related






ताज़ा खबरें