रांची हिंसा केस में अब तक पांच उपद्रवी गिरफ्तार, 42 जगह छापेमारी

DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
ranchi violence case

नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर रांची में 10 जून को हुई हिंसा के मामले में अब तक कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उनकी पहचान मोहम्मद आरिफ उर्फ रिंकू खान, बेलाल अंसारी, मोहम्मद अशफाक, मोहम्मद अनीश और मोहम्मद दानिश खान के रूप में हुई है।

रांची पुलिस ने सोमवार को बताया कि मामले में 6 नामजद आरोपियों शाहनवाज, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद तबारक, अफसर आलम, सरफराज आलम और सवीर अंसारी का इलाज चल रहा है। अब तक कुल 42 ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है।

इधर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने राज्य के डीजीपी नीरज सिन्हा को राजभवन तलब किया है। उन्होंने उनसे पूछा कि आखिरकार हिंसा की स्थिति बनने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन, आंसू गैस के गोले और रबर बुलेट का इस्तेमाल क्यों नहीं किया?

बता दें कि हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने में पुलिस के तरीके पर सवाल उठ रहे हैं।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

महबूबा बोलीं- नूपुर शर्मा के बयान पर हिंसा भाजपा की साजिश – 

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने देशभर में नूपुर शर्मा की टिप्पणी पर हो रही हिंसा को बीजेपी की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की रणनीति है, जिससे कश्मीरी पंडितों के दर्द से लोगों का ध्यान हटाया जा सके।

यूपी में ‘बुलडोजर’ के इस्‍तेमाल के खिलाफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की अर्जी – 

यूपी में बुलडोजर के इस्‍तेमाल के खिलाफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। याचिका में कानूनी प्रक्रिया के बिना मकानों को न ढहाने के निर्देश देने की मांग की गई है।

मनमानी करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की भी मांग की है। जमीयत ने अर्जी में कहा है कि यूपी सरकार को निर्देश दिया जाए कि वो कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना कोई और तोड़फोड़ न करे।

आंध्रप्रदेश के चिंतूर में यात्री बस पलटी, दो बच्चों सहित 5 लोगों की मौत – 

आंध्रप्रदेश के अलूरी सीतारामराजू जिले के चिंतूर में एक यात्री बस पलट जाने से उसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई, इनमें दो बच्चे थे। बस ओडिशा के भवानीपटना से विजयवाड़ाजा रही थी। बस में कुस 27 यात्री सवार थे। हादसा सोमवार दोपहर को हुआ।

सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा – 

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सत्येंद्र जैन की जमानत पर सुनवाई कल 14 जून को होगी।

अमेठी में तकनीकी खराबी के चलते खेत में करवानी पड़ी ट्रेनी एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग –

अमेठी के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी फुरसतगंज के एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट की खैरना गांव में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी।

इसे एक ट्रेनी पायलट अभय पटेल उड़ा रहे थे। ट्रेनर के साथ बैठे अभय हादसे के बाद सुरक्षित हैं। लेकिन विमान का अगला हिस्सा डैमेज हो गया है।

 

बेंगलुरु में रेव पार्टी के दौरान गिरफ्तार किए गए एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत –

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई और शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिद्धांत पर ड्रग्स लेने के आरोप लगे हैं।

पुलिस ने बेंगलुरु के एमजी रोड के एक होटल में चल रही पार्टी में छापेमारी के दौरान सिद्धांत समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक ये सभी आरोपी ड्रग्स टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।

बेंगलुरु सिटी ईस्ट डिवीजन के डीसीपी डॉ. भीमाशंकर एस गुलेड ने बताया कि सिद्धांत को उल्सूर पुलिस स्टेशन में रखा गया है।

पंजाब के फिरोजपुर में डीआरएम ऑफिस की दीवार पर फिर खालिस्तान समर्थक नारे, एसएफजे सरगना पन्नू ने किया वायरल –

पंजाब में फिर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए हैं। इस बार फिरोजपुर में डिविजनल रेलवे मैनेजर ऑफिस की दीवार पर यह नारे लिखे गए हैं। प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने खुद इसको वायरल किया।

हालांकि इसका पता चलते ही पुलिस ने तुरंत पेंट करवाकर इन नारों को मिटा दिया। इस हरकत के बाद पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं।

फरीदकोट जिले में 2 बार ऐसी वारदात हो चुकी है। पहले एक पार्क की दीवार पर यह नारे लिखे गए। उसके बाद सेशन जज के घर की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद लिख दिया गया। पुलिस ने पेंट कर इन्हें मिटा दिया, लेकिन नारे लिखने वालों को अभी तक नहीं पकड़ सकी है।

तिब्बत से मेघालय तक भूकंप के झटके –

सोमवार तड़के तिब्बत से लेकर मेघालय तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, तिब्बत के शिजांग इलाके में तड़के 4 बजे जमीन हिली। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 आंकी गई।

मेघालय में सुबह 6:30 बजे 4 तीव्रता का भूकंप आाया। इसका केंद्र पूर्वोत्तर में 43 किलोमीटर दूर तूरा में था। फिलहाल दोनों जगह जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

पुणे पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड में शूटर संतोष जाधव को गिरफ्तार किया –

पुणे पुलिस ने गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शूटर संतोष जाधव को गिरफ्तार किया है। पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को अज्ञात हमलावारों ने मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

भारतीय सेना ने सिंध नदी में फंसे 4 लोगों को बचाया –

भारतीय सेना के एक बचाव दल ने रविवार को सिंध नदी में फंसे 4 लोगों को बचा लिया। घटना सोनमर्ग की है। सभी लोग गाड़ी से नदीं पार कर रहे थे। तभी गाड़ी फंस गई।

माकपा नेता वृंदा करात और केएम तिवारी की याचिका पर फैसला आज –

दिल्ली हाई कोर्ट सोमवार को माकपा नेता वृंदा करात और केएम तिवारी की उस याचिका पर फैसला सुनाएगा, जिसमें निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी गई है।

निचली अदालत ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के खिलाफ नफरत भरे भाषणों के लिए एफआईआर दर्ज करने का निर्देश देने से इनकार करते हुए करात और तिवारी की याचिका खारिज कर दी थी।

दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस चंद्रधारी सिंह ने 25 मार्च को इस याचिका पर सुनवाई पूरी करते हुए अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। याचिका में दावा किया गया है कि भाजपा नेताओं के नफरती भाषणों के बाद ही फरवरी 2020 में पूर्वी दिल्ली में दंगे भड़के थे।



Related