पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी गिरफ्तार, पटियाला जेल भेजा गया, कबूतरबाजी के मामले में 2 साल की सजा

DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
daler mehandi arrested

नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी काे गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कबूतरबाजी यानी मानव तस्करी के मामले में पटियाला जेल भेजा गया है। तस्करी का यह मामला 2003 का है और केस का फैसला 15 साल बाद हुआ।

दलेर मेहंदी और उनके भाई शमसेर सिंह को मानव तस्करी केस में दो साल कैद की सजा सुनाई गई थी। दोनों पर जुर्माना भी लगाया गया था।

सजा को उन्होंने पटियाला के सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी। वहां भी सजा बरकरार रहने की वजह से उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया और पटियाला सेंट्रल जेल भेजा गया जहां पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू बंद हैं।

इस मामले में दोनों के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे। पहला केस 2003 में अमेरिका में दर्ज किया गया था, क्योंकि ज्यादातर लोग अमेरिका ही भेजे गए थे।

आज की अन्य बड़ी खबरें आगे पढ़ें…

मोहम्मद जुबैर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर की यूपी में दर्ज 6 FIR रद्द करने की मांग –

ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। याचिका में उन्होंने यूपी में अपने खिलाफ दर्ज हुई 6 एफआईआर को रद्द करने की मांग की है।

इसके साथ ही याचिका में मोहम्मद जुबैर ने उनके खिलाफ जांच के लिए बनाई गई एसआईटी की संवैधानिकता पर को भी चुनौती दी है।

खराब मौसम के कारण जम्मू के पहलगाम और बालटाल में रोकी गई अमरनाथ यात्रा – 

खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा एक बार फिर रोक दी गई है। बादल फटने की घटना के बाद इस यात्रा को पहलगाम और बालटाल रूट से शुरू किया गया था।

जम्मू प्रशासन के मुताबिक इन दोनों ही रूटों पर चल रही यात्रा पर अस्थायी रूप से रोक लगाई गई है। किसी भी तीर्थयात्री को पवित्र गुफा की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

प्रशासन के मुताबिक मौसम साफ होने के बाद यात्रा को फिर शुरू किया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सुरक्षा बलों ने एक सिलेंडर बम बरामद की –

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को एक सिलेंडर बम बरामद की है। मौके पर पहुंची पुलिस और बम स्क्वायड ने समय रहते उस संदिग्ध सिलेंडर को डिफ्यूज कर दिया है। हालांकि, ये सिलेंडर बम कहां से आई और किसने रखी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

इससे पहले पिछले मंगलवार को पुलवाम में पुलिस ने पटाखों से भरा 5 किलोग्राम का एक सिलेंडर बरामद किया था, जिसे आतंकवादियों ने चौधरीबाग रोड पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था। इसे भी समय रहते बम स्क्वायड ने डिफ्यूज कर दिया था।

MP में अपनी पार्टी पर भड़के भाजपा नेता नारायण त्रिपाठी –

मध्य प्रदेश में चल रहे निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के एक विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी अपने फायदे के लिए पूरी सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करती है।

नारायण त्रिपाठी मैहर (सतना) से चार बार के विधायक रह चुके हैं। उन्होंने कहा- मैं भाजपा के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन जो हो रहा है, वह वास्तव में मुझे पीड़ा देता है।

विधायक त्रिपाठी बयान ऐसे समय पर आया है जब अगले साल एमपी विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में उनका ये बयान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के लिए आगामी चुनाव के लिए परेशानी कर सकता है।

जहांगीरपुरी दंगा मामले में दिल्ली पुलिस आज चार्जशीट दाखिल करेगी –

दिल्ली के जहांगीरपुरी दंगे के मामले में पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम आज चार्जशीट दाखिल करेगी। इस मामले में पुलिस तीन मुख्य आरोपी सहित 37 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज में फेस रिकग्रिशन सॉफ्टवेयर सिस्टम (FRS) का इस्तेमाल किया था। बता दें कि 22 अप्रैल को हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। झड़प के दौरान आठ पुलिसकर्मी घायल हुए थे। जबकि दो स्थानीय लोगों की मौत हो गई थी।

पटना में दो आतंकी गिरफ्तार –

पटना पुलिस ने फुलवारी शरीफ से आतंकी गतिविधि में शामिल और भारत को तोड़ने की साजिश रच रहे दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बुधवार को उन्हें नया टोला से गिरफ्तार किया गया।

इनमें से एक SIMI आतंकी संगठन का पूर्व सदस्य है तो दूसरा झारखंड पुलिस से सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर। उनके पास से कई विदेशी प्रतिबंधित दस्तावेज भी बरामद किया गया। इन कागजातों के अनुसार भारत को 2047 तक मुस्लिम देश बनाने की योजना थी।

गिरफ्तार दोनों व्यक्ति का तार कई देशों से जुड़ा है। फुलवारी शरीफ ASP मनीष कुमार ने बुधवार को पत्रकारों को बताया, ‘सूचना मिली थी कि फुलवारी शरीफ के नया टोला स्थित अहमद पैलेस में मोहम्मद जलालुद्दीन जो झारखंड पुलिस से सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर हैं और अतहर परवेज मिलकर एक संगठन चला रहे हैं। यह लोग संगठन के माध्यम से समाज के अशिक्षित एवं गुमराह छात्रों को अपने संपर्क में लाकर उन्हें आतंकी गतिविधि की प्रशिक्षण देते थे।’

दिल्ली के पहाड़गंज के एक होटल में लगी आग, 10 लोगों को किया गया रेस्क्यू –

राजधनी दिल्ली के पहाड़गंज के एक होटल की दूसरी मंजिल पर गुरुवार सुबह आग लग गई। आग की सूचना मिलने के बाद फायर सर्विस की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गई।

दिल्ली फायर सर्विस की टीम ने बताया कि आग लगने के दौरान दूसरी और तीसरी मंजिल पर कुल 10 लोग फंसे थे, जिनका रेस्क्यू कर लिया गया है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग पर काबू पाया जा रहा है।

चुनाव आयोग में CM हेमंत सोरेन के खिलाफ सुनवाई आज –

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पत्थर खनन लीज आवंटन से जुड़े मामले की चुनाव आयोग में आज सुनवाई होगी। उनके छोटे भाई और विधायक बसंत सोरेन के खिलाफ खनन लीज मामले में 15 जुलाई को होने वाली सुनवाई अब 4 अगस्त को होगी। बसंत ने इस मामले में समय मांगा था। आयोग ने 4 अगस्त का समय दिया है।

सुनवाई नई दिल्ली स्थित निर्वाचन आयोग में होगी। प्रदेश भाजपा की शिकायत पर मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन और विधायक बसंत सोरेन के खिलाफ चुनाव आयोग में सुनवाई हो रही है। BJP ने पिछली सुनवाई में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ अपना पक्ष रखा था।

नोएडा में अवैध रूप से रह रहे 14 चीनी नागरिकों को भेजा गया डिटेंशन सेंटर –

नोएडा में बिना वीजा के अवैध रूप से रह रहे 14 चीनी नागरिकों को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बुधवार को हिरासत में लेकर डिटेंशन सेंटर भेज दिया है। इसमें 13 पुरुष और एक महिला शामिल हैं।

डीसीपी एस. राजेश ने कहा कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि सेक्टर 48 में कुछ चीनी नागरिक बिना वीजा के अवैध रूप से रह रहे हैं, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में पता चला कि सभी की वीजा अवधि 2020 में ही समाप्त हो गई थी।



Related