राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन के ठिकानों पर सीबीआई का छापा, पोटाश घोटाले में घिरे

DeshGaon
बड़ी बात Published On :
cm-gehlot-brother-agrasen-gehlot

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री गहलोत के भाई के घर और दुकान पर सीबीआई ने छापा मारा है। अग्रसेन गहलोत पर आरोप है कि 2007 से 2009 के बीच फर्टिलाइजर बनाने के लिए जरूरी पोटाश किसानों में बांटने के नाम पर सरकार से सब्सिडी पर खरीदी और प्रोडक्ट निजी कंपनियों को बेचकर मुनाफा कमाया गया।

इस मामले की जांच ED में भी चल रही है। कस्टम विभाग ने अग्रसेन की कंपनी पर करीब 5.46 करोड़ रुपये की पेनाल्टी भी लगाई थी।

अग्रसेन की अपील पर हाईकोर्ट ने ईडी से जुड़े मामले में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी। अब इस मामले में सीबीआई ने जांच शुरू की है।

अन्य बड़ी खबरें…

राम रहीम को एक महीने की पैरोल मिली, बागपत के आश्रम में रहेगा –

डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम एक बार पैरोल मिल गई है। वह एक महीने के लिए जेल से बाहर आ गया है। इससे पहले उसे फरवरी के पहले हफ्ते में भी 21 दिन की पैरोल दी गई थी।

अपने आश्रम में दो महिलाओं से बलात्कार के मामले में वह सुनारिया जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। शुक्रवार को वह सुबह साढ़े सात बजे बाहर आया और सीधे बागपत के आश्रम पहुंच गया।

अग्निपथ योजना में इस साल भर्ती की एज लिमिट बढ़ाकर 23 साल की गई –

केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए अपर एज लिमिट 21 साल से बढ़ाकर 23 साल करने का ऐलान किया है। यह छूट केवल इसी साल के लिए लागू होगी।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, पिछले दो साल में कोई भर्ती नहीं होने के कारण यह फैसला लिया गया है। इससे पहले अग्निवीर बनने के लिए पहले निर्धारित आयु सीमा 17.5 साल से 21 साल थी।

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन केस में ED ने करीबियों के घर मारी रेड –

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन केस में ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 जगह छापा मारा है। प्रेसिडियम स्कूल के मालिक देवेंद्र गुप्ता और सुधा गुप्ता के घर, अनन्त राज के मालिक पंकज नाकरा के घर और KBM फूड्स के मालिक दिनेश अग्रवाल के घर छापेमारी की कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई सत्येंद्र जैन से पूछताछ के बाद की गई है।

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में इमारत गिरी, साढ़े 3 साल के बच्चे की मौत, 4 अभी भी मलबे में फंसे –

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके के खन्ना मार्केट और द विवेक होटल के पास गुरुवार रात एक इमारत गिर गई। हादसे में साढ़े 3 साल के एक बच्चे की मौत हुई है।

पहली मंजिल का निवासी और 3 बच्चे अभी भी मलबे में फंसे हैं। मलबे से 3 को रेस्क्यू किया जा चुका है, जिसमें 1 तीन साल का बच्चा, 2 लड़कियां और उनके पिता शामिल हैं।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 8:40 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 7 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

पहाड़गंज के सिविल डिफेंस के डिवीजन वार्डन भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा- घटना की सूचना मिलते ही हम हमारे वॉलंटियर के साथ मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में लग गए। हम एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड का सहयोग ले रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, हिजबुल के दो आतंकी मारे गए –

जम्मू-कश्मीर अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में गुरुवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों की छिपे होने की खबर मिली थी। गुरुवार शाम से ही जारी मुठभेड़ देर रात खत्म हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया।

मारे गए आतंकियों की पहचान जुनैद और बासित भट के तौर पर हुई है। बासित भाजपा के सरपंच रसूल डार और उनकी पत्नी की हत्या के अलावा 2021 में एक पंच की हत्या में शामिल था।

कांग्रेस ने जयराम रमेश को मीडिया प्रभारी महासचिव नियुक्त किया –

कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को जयराम रमेश को संचार, प्रचार और मीडिया का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया। इससे पहले यह जिम्मेदारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के पास थी।

पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि सुरजेवाला को संचार के प्रभारी महासचिव के की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है।

सुरजेवाला कर्नाटक के प्रभारी महासचिव के तौर पर बने रहेंगे। पार्टी का यह फैसला तब आया है, जब राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में ED पूछताछ कर रही है।



Related