ज्ञानेश भारती एकीकृत एमसीडी के कमिश्नर नियुक्त, अश्विनी कुमार स्पेशल ऑफिसर

DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
mcd commisoner

नई दिल्ली। 1988 बैच के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश भारती को दिल्ली म्यूनिसिपल कार्पोरेशन का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वे AGMUT (अरुणाचल प्रदेश,गोवा, मिजोरम और यूनियन टैरिटरी) कैडर के अधिकारी हैं।

दिल्ली की तीनों नगर पालिकाओं का विलय कर एक म्यूनिसिपल कार्पोरेशन बना दिया गया है। 22 मई से यह अस्तित्व में आएगा।

आईएएसअश्विनी कुमार को एकीकृत एमसीडी के स्पेशल ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया गया है।

दिल्ली के झंडेवालान साइकिल मार्केट में लगी आग, 10 दुकानें जलकर खाक

दिल्ली के करोलबाग इलाके की झंडेवालान साइकिल मार्केट में शुक्रवार करीब 2:30 बजे आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 27 गाड़ियां मौजूद हैं।
जानकारी के मुताबिक, आग में 10 दुकानें जलकर खाक हो चुकी हैं। हालांकि, आग कैसे लगी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है।

महाराष्ट्र में ट्रक और पेट्रोल टैंकर में टक्कर के बाद लगी आग, नौ की जलकर मौत

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में शुक्रवार तड़के हुई एक भीषण दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक और पेट्रोल टैंकर में इतनी भीषण टक्कर हुई कि दोनों वाहनों में आग लग गई।

ट्रक लकड़ियों से भरा था, इसलिए आग को फैलने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। ट्रक में बैठे सात लोग और पेट्रोल टैंकर में बैठे दो लोग आग की चपेट में आ गए और सभी ने मौके पर दम तोड़ दिया।

हादसे में शव इतनी बुरी तरह से जल गए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। इस भीषण दुर्घटना के बाद कई घंटों तक चंद्रपुर शहर की ओर जाने वाली सड़क जाम रही। हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की नाकाम कोशिश, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगदार में आतंकवादियों ने घुसपैठ की। इस दौरान सेना ने उन पर फायरिंग कर दी। कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया। फिलहाल, ऑपरेशन जारी है। हालांकि, ये साफ नहीं हो पाया है कि कितने आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

पेगासस जासूसी मामले में SC में सुनवाई, कमेटी बोली- अब तक 29 मोबाइल फोन की जांच हुई है

सुप्रीम कोर्ट में पेगासस जासूसी मामले में आज सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस ने कहा कि अभी हमें टेक्निकल कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट मिली है, जिसमें बताया गया है कि 29 मोबाइल की जांच की गई और कई लोगों से बात की गई।

मई के अंत तक रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। इस पर कोर्ट ने समय बढ़ा दिया है और कमेटी को प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा। कोर्ट ने 4 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

अमृतसर में एसटीएफ ने 8वीं के छात्र समेत 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया

पंजाब पुलिस की एसटीएफ ने अमृतसर में बड़ी कार्रवाई की। उसने 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिनमें 8वीं कक्षा का एक स्टूडेंट भी है। इन चारों से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी मिली है।​​​​​​

मनसे प्रमुख राज ठाकरे का अयोध्या जाने का कार्यक्रम रद्द

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्‍यक्ष राज ठाकरे का अयोध्या दौरा रद्द हो गया है। वह 5 जून को अयोध्या जाने वाले थे। ठाकरे के दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विरोध जताया था।

उन्होंने चेतावनी दी थी कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों को ‘अपमानित’ करने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे, तब तक उन्हें उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

भ्रष्टाचार के मामले में लालू यादव के 15 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

लालू प्रसाद यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई की टीम उनके 15 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सीबीआई की टीम बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित घर पर भी पहुंची है। टीम राबड़ी देवी से पूछताछ कर रही है। सीबीआई की टीम में कुल 10 लोग हैं, जो राबड़ी देवी के घर में जांच कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के रामबन में निर्माणाधीन टनल का हिस्सा ढहा

जम्मू-कश्मीर में एक सड़क हादसा हो गया। रामबन नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन टनल का हिस्सा ढह गया। खबर मिलते ही पुलिस और सेना ने तुरंत जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया। इस हादसे में 2 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है, वहीं 7 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। रामबान के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि बचाव अभियान अभी जारी है।

अशोक गहलोत बोले- धर्म की राजनीति लोकतंत्र के लिए खतरा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज देश किस दिशा में जा रहा है, हम सब देख रहे हैं।

केंद्र सरकार धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है, यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। जनता को यह समझना होगा कि उन्हें धर्म के नाम पर गुमराह किया जा रहा है।

कश्मीर की जनता चुनाव चाहती है- उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का कहना है कि लोग यहां के प्रशासन से ऊब चुके हैं, अब वे अपनी पसंद की सरकार चुनने के लिए जल्द से जल्द चुनाव चाहते हैं।

केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को संभाल नहीं पा रही, यहां लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं। जब उनसे पूछा गया कि चुनाव कब होगा तो उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी जानकारी सामने आ जाएगी। चुनाव आयोग कुछ ही दिनों में इस पर फैसला करेगा।



Related