जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन मनी लॉन्ड्रिंग मामलाः फारूक अब्दुल्ला को कोर्ट ने किया तलब

DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
farooq-abdullah

नई दिल्ली। श्रीनगर की एक कोर्ट ने शनिवार को क्रिकेट घोटाला मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला को तलब किया है।

कोर्ट जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की शिकायत पर सुनवाई कर रही थी। इस मामले में ईडी ने अब्दुल्ला से 31 मई को 3 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।

ईडी का आरोप है कि जेकेसीए के नियमित खाते होने के बावजूद, फंड के लिए 6 नए खाते खोले गए। यह अब्दुल्ला के निर्देशन में किया गया था, जो उस समय जेकेसीए के अध्यक्ष थे।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

स्मृति ईरानी ने कहा- कोर्ट में कांग्रेस से जवाब मांगूंगी, कांग्रेस ने लगाया था बेटी पर गोवा में अवैध बार चलाने  का आरोप – 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बेटी पर कांग्रेस के आरोपों को झूठ बताया है। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी केवल 18 साल की है। वह कॉलेज में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बेटी के चरित्र हनन और मेरी छवि खराब करने के लिए ये आरोप लगाए हैं। मैं कांग्रेस से कोर्ट में जवाब मांगूंगी। मेरा कसूर केवल इतना है कि मैने राहुल गांधी को अमेठी में हराया।

बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया है कि स्मृति की बेटी गोवा में अवैध लाइसेंस पर बार और रेस्टोरेंट चला रही है।

बिहार के फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल केस में एनआईए ने यूएपीए के तहत केस दर्ज किया – 

नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने बिहार के फुलवारी शरीफ मामले में UAPA (गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम) के तहत केस दर्ज किया है।

इस मामले के तार आतंकी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े हैं। एजेंसी ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

22 जुलाई को गृह मंत्रालय के आतंकवाद विरोधी विभाग ने एक आदेश जारी करके बिहार पुलिस से लेकर यह केस एजेंसी को सौंपा था। इसके बाद एजेंसी ने भारतीय अपराध संहिता के कई सेक्शन के तहत केस दर्ज किया।

 

अरुणाचल में 13 जुलाई को लापता हुए 19 में से 7 मजदूरों को बचाया गया –

अरुणाचल प्रदेश में 13 जुलाई को लापता हुए 19 कंस्ट्रक्शन मजदूरों में से 7को खोज लिया गया है। रेस्क्यू टीम ने इन सभी मजदूरों को निकाल लिया है।

इन्हें मेडिकल असिस्टेंस दिया गया है। अरुणाचल के कुरुंग कुमे जिले में हुई इस दुर्घटना के बाद वायुसेना के हेलिकॉप्टर्स को राहत और बचाव के काम में लगाया गया है।

लापता हुए सभी मजदूर अरुणाचल प्रदेश से असम जा रहे थे। ये सभी जंगल के रास्ते अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ता भटकने की वजह से जंगल में खो गए थे। इनमें से एक का शव नदी के किनारे मिला था।

शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तार –

ममता बनर्जी कैबिनेट में कद्दावर मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। करीब 24 घंटे की पूछताछ के बाद शनिवार सुबह चटर्जी पर ये कार्रवाई की गई।

उन पर शिक्षक भर्ती घोटाले का आरोप है। चटर्जी के घर के बाहर CRPF तैनात कर दी गई है। इधर पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को भी हिरासत में लिया गया है।

शुक्रवार को ED की टीम ने पार्थ चटर्जी, शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी अधिकारी, MLA माणिक भट्टाचार्य के घर समेत 13 जगहों पर छापेमारी की थी।

छापेमारी के दौरान चटर्जी की करीबी अर्पिता के घर से 20 करोड़ रुपये कैश मिले थे। ED अधिकारियों ने 500 और 200 के नोटों को गिनने के लिए काउंटिंग मशीन की मदद ली थी।

हाथरस में ट्रक ने कांवड़ियों के एक जत्थे को रौंदा, 6 की मौत –

उत्तर प्रदेश के हाथरस में तेज रफ्तार से आ रहे एक डंपर की चपेट में आने से 6 कावंड़ियों की मौत हो गई है। 1 कावंड़िया गंभीर रूप से घायल है, जिसे आगरा के अस्पताल भेजा गया है।

शुरुआती जानकारी के मुतााबिक कावंड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जा रहे थे। घटना के बाद आगरा जोन के ADG राजीव कृष्ण ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। डंपर चालक को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है।

NEET PG में 1 सितंबर से दाखिले की काउंसलिंग –

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए NEET PG में दाखिले की काउंसलिंग तारीख तय कर दी है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) और मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की बैठक हुई।

इसमें 1 सितंबर से काउंसलिंग शुरू करने का फैसला लिया गया। दो महीने चलने वाली काउंसलिंग के लिए जल्द ही रोस्टर जारी होगा। सेंटर कोटा और स्टेट कोटा की काउंसलिंग साथ-साथ होगी।

50% सीटों की काउंसलिंग मेडिकल काउंसिल कमेटी करेगी। बता दें कि NEET PG लिखित परीक्षा का रिजल्ट 1 जून को आया था।

वोडाफोन-आइडिया के नए CEO अक्षय मूंद्रा होंगे –

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (VI) ने अक्षय मूंद्रा को अपना अगला चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त करने का फैसला किया है। वे कंपनी के मौजूदा CEO रविंद्र टक्कर की जगह लेंगे।

टक्कर का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है। 19 अगस्त से मूंद्रा अपना कार्यभार संभालेंगे। उनका ये कार्यकाल तीन साल का होगा। वर्तमान में मूंद्रा कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हैं।

कन्हैयालाल हत्याकांड मामलाः NIA ने आठवें आरोपी को किया गिरफ्तार –

राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में आठवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। NIA के एक अधिकारी ने बताया कि 19 साल के मोहम्मद जावेद को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी के मुताबिक मोहम्मद जावेद ने कन्हैया लाल की हत्या की साजिश में अहम भूमिका निभाई थी। उसने हमले से पहले मुख्य आरोपी रियाज को दुकान पर पीड़ित की मौजूदगी की जानकारी दी थी।

दिल्ली में गौतमपुरी इलाके में फ्रिज के अंदर मिला एक व्यक्ति का शव –

दिल्ली के गौतमपुरी इलाके में 50 साल के एक व्यक्ति का शव फ्रिज से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान जाकिर के तौर पर हुई है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के DCP संजय सेन ने बताया कि शुरुआती जांच में जाकिर के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस के मुताबिक प्रॉपर्टी विवाद हत्या का कारण हो सकता है। हत्या का आरोपी रिश्तेदार है, जिसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ चल रही है।

ED ने भेजा नया समन, अब 26 जुलाई को पेश होंगी सोनिया गांधी –

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए नया समन भेजा है। अब उन्हें 25 के बजाय 26 जुलाई को बुलाया गया है। सोनिया गांधी से गुरुवार को ED ने दो घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी।

तिहाड़ जेल में बंद यासीन मलिक भूख हड़ताल पर बैठा –

दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहा यासीन मलिक कारागार में ही भूख हड़ताल पर बैठ गया है। मलिक का मानना है कि उसके खिलाफ चल रहे मामलों की जांच सही तरीके से नहीं हो रही है।

जेल के कई अधिकारी शुक्रवार सुबह से ही उसे मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उसने भूख हड़ताल तोड़ने से मना कर कर दिया है।

जम्मू-कश्मीर लिबिरेशन फ्रंट का चीफ यासीन मलिक को आपराधिक षडयंत्र रचने और राज्य के खिलाफ जंग छेड़ने से जुड़े मामलों में दोषी ठहराया गया था, जिसके बाद उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।



Related