ऐप बेस्ड कैब सर्विस देने वाली दो बड़ी कंपनियों ओला और उबर का हो सकता है मर्जर

DeshGaon
Updated On :
ola uber merger

नई दिल्ली। ऐप बेस्ड कैब सर्विस देने वाली दो बड़ी कंपनियाें ओला और उबर का मर्जर हो सकता है। सूत्रों के हवाले से इकोनॉमिक्स टाइम्स ने यह खबर दी है।

हालांकि न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इस मामले में जब उबर के अधिकारियों से सवाल किया तो उनकी ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई।

अखबार की खबर की मानें तो इन दोनों कंपनियों के बीच इसे लेकर बातचीत भी शुरू हो चुकी है और जापानी कंपनी सॉफ्टबैंक इनके विलय का प्रयास कर रही है।

बता दें कि सॉफ्टबैंक ओला और उबर दोनों ही कैब सर्विस प्रोवाइडर्स कंपनियों में सबसे बड़ा निवेशक है और वह इस डील के लिए प्रयास कर रहा है।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

पात्रा चॉल केस की गवाह ने कहा- रेप व जान से मारने की मिली धमकी  

मुंबई के पात्रा चॉल केस की गवाह स्वप्ना पाटकर ने कहा है कि ED के सामने बयान देने पर उन्हें रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। स्वप्ना ने वकोला पुलिस थाने में इसको लेकर शिकायत भी दर्ज कराई है।

ED ने 1,034 करोड़ के इस घोटाले में शिवसेना सांसद संजय राउत को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि राउत समन के बावजूद गुरुवार को ED के सामने हाजिर नहीं हुए थे।

अधीर रंजन ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी, कहा- जुबान फिसल गई थी, मुझे माफ कर दीजिए – 

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपत्नी वाले बयान पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्‌ठी लिखकर माफी मांग ली है। अधीर ने शुक्रवार को माफी मांगते हुए राष्ट्रपति के नाम चिट्‌ठी में लिखा- मैंने गलती से आपके लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया। मेरी जुबान फिसल गई थी। मैं माफी मांगता हूं और आपसे इसे स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं।

बता दें कि बुधवार को विजय चौक पर अपने विरोध-प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए, चौधरी ने राष्ट्रपति मुर्मू के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद सत्तारूढ़ भाजपा के सांसदों ने इस मुद्दे को उठाते हुए उनसे और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग की थी।

छत्तीसगढ़ः खेत में काम कर रहे 11 मजदूरों पर बिजली गिरी, 5 महिलाओं की मौत – 

छत्‍तीसगढ़ के महासमुंद में बिजली गिरने से 5 महिला मजदूर की मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब खेत में रोपा लगा रहे 11 मजदूरों पर बिजली गिरी। बाकी बचे 6 मजदूरों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिजली गिरने की इस घटना में जानकी, लक्ष्मी यादव, बसंती नाग, जमोवती और नोहरमति की मौत हो गई है। वहीं पंकजनीं, पार्वती मालिक, तपस्वनी, पुन्नी, गीतांजलि और शशि मांझी घायल हुए हैं।

मुंबई के अंधेरी में चित्रकूट स्टूडियो में लगी भीषण आग, थर्माकोल-प्लास्टिक से बना था सेट –

मुंबई के अंधेरी में शुक्रवार को चित्रकूट स्टूडियो में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल की 12 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।

जानकारी के मुताबिक, स्टूडियो में प्लास्टिक और थर्माकोल से सेट बनाया गया था इसलिए फायर फाइटर्स को आग बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आग लगने के कारण यहां से निकलने वाला धुआं आसपास के इलाकों में फैल रहा है। आस-पास के इलाकों में लोगों को खिड़कियां-दरवाजे बंद रखने की अपील की गई है।

अवैध बार केस में जयराम रमेश, पवन खेड़ा व नेट्‌टा डिसूजा को दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- ट्वीट हटाएं

गोवा के सिली सोल्स कैफे एंड बार विवाद में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ईरानी का नाम आने के बाद दायर किए गए दीवानी मुकदमे में दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेताओं जयराम रमेश, पवन खेड़ा और नेट्‌टा डिसूजा को समन जारी किया है।

साथ ही साथ हाईकोर्ट ने इन तीनों कांग्रेसी नेताओं द्वारा जोइश ईरानी पर आरोप लगाने वाले सभी ट्वीट डिलीट करने का भी आदेश दिया है।

बता दें कि यह मामला तब शुरू हुआ था जब कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ईरानी गोवा में सिली सोल्स कैफे एंड बार नाम से जो रेस्टोरेंट चलाती हैं, उसका लाइसेंस अवैध है।

आरोप यह था कि मालिकों ने शराब के लाइसेंस को जिसके नाम से रिन्यू कराया, उसकी 13 महीने पहले मौत हो चुकी है। इस संबंध में वकील एरेज रोड्रिग्ज ने शिकायत की थी।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

हैदराबाद जुबली हिल्स गैंगरेप केस में छह आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल –

जुबली हिल्स में 28 मई को हुए नाबालिग के बलात्कार के मामले में पांच नाबालिगों समेंत छह आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

घटना के 56 दिनों के भीतर 600 पन्नों की चार्जशीट जुवेनाइल कोर्ट और नामपल्ली कोर्ट में दायर की गई। पुलिस ने मामले में 65 गवाहों के बयान भी दर्ज किए हैं।

महाराष्ट्र में 10 से 9 लोगों की मंकीपॉक्स रिपोर्ट नेगेटिव –

महाराष्ट्र में संदिग्ध 10 मंकीपॉक्स मरीजों की जांच रिपोर्ट में से नौ की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है जबकि एक मरीज की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

बता दें कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे को 10 संदिग्ध मंकीपॉक्स मरीजों की रिपोर्ट भेजी गई थी जिनमें से नौ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि एक मरीज की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

कैडेट वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में भारत को दो गोल्ड मेडल –

रोम में चल रही कैडेट वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में दो महिला पहलवानों ने देश के लिए गोल्ड मेडल जीते हैं।

43 किलोवेट में रितिका ने फाइनल में अमेरिका की पहलवान को 9-0 से हराया, जबकि 73 किलोवेट में प्रिया ने यूक्रेन की पहलवान को 10-0 से हराया।



Related