सिवनी-मालवा में गायों को ले जा रहे युवकों पर भीड़ का हमला, एक की मौत

DeshGaon
बड़ी बात Published On :
seoni malwa mob lynching

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सिवनी-मालवा में भीड़ ने गाय से भरा ट्रक लेकर जा रहे तीन युवकों को जमकर पीटा जिसमें एक युवक की जान मौके पर ही चली गई जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है।

गाय से भरा वाहन लेकर जा रहे युवकों का वाहन रास्ते में पेड़ से टकरा गया जिसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ट्रक में गायों को ठूंस-ठूंसकर भरा देख लोग भड़क गए और उन्होंने युवकों की बुरी तरह पिटाई कर दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल गांव में पुलिसबल तैनात है। आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित कई थाना प्रभारी और एसडीओपी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

 

झामुमो ने उपराष्ट्रपति पद के लिए मार्गरेट अल्वा का समर्थन किया –

झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी झामुमो ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को अपना समर्थन देने का फैसला किया है। इससे पहले झामुमो ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया था।

अल्वा उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपना समर्थन जुटाने में लगी हैं। उनका मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से है। बता दें कि उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होगा। उसी दिन नतीजे भी आएंगे।

कर्नाटक में दो अलग-अलग जगहों पर भूस्खलन, छह लोगों की मौत –

कर्नाटक के कन्नड़ जिले में दो अलग-अलग जगहों पर हुए भूस्खलन की वजह से छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक कन्नड जिले के भटकल तालुका में लैंडस्लाइड में चार लोगों की मौत हो गई।

वहीं दूसरी घटना दक्षिण कन्नड जिले के सुब्रमण्य में हुई, जहां दो बहनों के शव एक दूसरे के हाथ पकड़े हुए मिले। दो बहनों की मौत उनके घर पर पहाड़ का एक हिस्सा गिरने से हुई।

सूरत के फूड प्रोसेसिंग प्लांट में आग, पांच मजदूर घायल –

गुजरात के सूरत शहर में बुधवार को फूड प्रोसेसिंग प्लांट में ब्लास्ट के बाद आग लग गई, जिसमें पांच मजदूर घायल हो गए। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक घटना इच्छापुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित यूरो इंडिया फ्रेश फूड्स यूनिट के एक लेबोरेटरी की है, जहां से सुबह करीब 5 बसे आग लगने की सूचना मिली।

अधिकारी ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग गैस रिसाव और चिंगारी के कारण लगी थी।

नेशनल हेराल्ड के 16 ठिकानों पर 14 घंटे चली ED की छापेमारी –

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद मंगलवार सुबह नेशनल हेराल्ड के दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत 16 ठिकानों पर छापे मारे थे। 14 घंटे चली छापेमारी के बाद देर रात ED के अधिकारियों ने जांच खत्म कर दी।

दिल्ली के करोल बाग में कूरियर गोदाम में लगी आग –

दिल्ली के करोल बाग में एक कूरियर गोदाम में आग लग गई। पुलिस के मुताबिक, मौके पर मौजूद दमकल की 9 गाड़ियों आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।



Related