फार्मा कंपनियां अब मर्जी से नहीं बढ़ा सकेंगी दाम, एनपीपीए ने 84 दवाओं की रिटेल कीमत तय की

DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
medicine retail price fix

नई दिल्ली। दवाओं की कीमत तय करने संबंधी नियामक राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने डायबिटीज, सिरदर्द और ब्लड प्रेशर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 84 दवाओं के लिए रिटेल कीमतें तय की हैं।

एनपीपीए ने बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स के स्तर को कम करने के लिए फॉर्मूलेशन की कीमतें भी तय की हैं।

एनपीपीए ने कहा कि दवा (मूल्य नियंत्रण) आदेश, 2013 द्वारा मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए एनपीपीए ने दवाओं की खुदरा कीमतें तय की हैं। इसके बाद फार्मा कंपनियां अपनी मर्जी से दवाओं की कीमतें तय नहीं कर सकेंगी।

लालू यादव सीढ़ी से गिरे, कंधे की हड्डी टूटी, कमर में भी चोट, राबड़ी आवास में हादसा – 

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ रविवार को बड़ा हादसा हो गया है। राबड़ी आवास में ही सीढ़ी चढ़ने के दौरान वो गिर पड़े। तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

बताया जा रहा है कि उनके दाहिने कंधे की हड्डी टूट गई है। कमर में भी चोट आई है। कंकड़बाग के एक प्राइवेट अस्पताल में एमआरआई कराया गया। प्लास्टर के बाद वे घर आ गए हैं।

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को ED का नोटिस, मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए 5 जुलाई को बुलाया – 

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को-लोकेशन घोटाले के सिलसिले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे को 5 जुलाई को दिल्ली तलब किया है।

ईडी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के केस में पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे 3 दिन पहले ही रिटायर हुए हैं।

कश्मीर में आतंकियों ने पुलिसकर्मी को गोली मारी, गंभीर घायल – 

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहड़ा में रविवार को आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी फिरदौस अहमद भट को गोली मार दी, जिसमें वह घायल हो गया। उसे गंभीर अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में इलाज के लिए उसे श्रीनगर ले जाया गया।

क्रू मेंबर्स की कमी की वजह से इंडिगो की कई फ्लाइट्स लेट, DGCA ने मांगा स्पष्टीकरण – 

क्रू मेंबर्स की कमी की वजह से देश में इंडिगो की कई फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी हैं। इस पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो के खिलाफ कड़ा संज्ञान लिया है और स्पष्टीकरण मांगा है।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

जम्मू-कश्मीर के LG बोले- मतदाता सूची संशोधन के बाद होंगे चुनाव –

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि मौजूदा चुनावी संशोधन के पूरा होने के बाद सही समय आने पर केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव होंगे और इसके बाद राज्य का दर्जा बहाल होगा।

सिन्हा ने यह टिप्पणी शनिवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्ण सिंह की मांग के बाद की। कर्ण सिंह ने विधानसभा चुनाव कराने और जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की थी।

जम्मू-कश्मीर में परिसीमन के बाद मतदाता सूची में संशोधन शुरू हो गया है। LG सिन्हा ने कहा, “पहले परिसीमन, फिर चुनाव, फिर उचित समय पर राज्य का दर्जा बहाल करने की बात कई बार कही जा चुकी है। मुझे नहीं लगता कि इसमें संदेह की कोई गुंजाइश है। गौरतलब है कि केंद्र ने 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द कर दिया था।”

UP प्रमुख को छोड़कर अखिलेश यादव ने सपा के सभी पद खत्म किए –

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी के सभी पदों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। केवल UP प्रमुख का पद बरकरार रखा है।

ऐसा माना जा रहा है कि अखिलेश ने यह कदम रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में पार्टी की हार के बाद उठाया है। यह जानकारी पार्टी ने ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई है।

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में भाजपा ने रामपुर और आजमगढ़ दोनों लोकसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की है। दोनों सीटों को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता था। अखिलेश यादव और आजम खान के इस्तीफे के कारण उपचुनाव कराना पड़ा।

गुना में आदिवासी महिला को जिंदा जलाया, आरोपी वीडियो बनाते रहे –

गुना में सहरिया आदिवासी महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। महिला खेत में थी। आरोपियों ने कथित तौर पर डीजल डालकर उसे आग लगा दी। इससे वह 80 फीसदी तक झुलस गई।

महिला बचाने की गुहार लगाती रही। आरोपी उसका वीडियो बनाते रहे। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, यहां से भोपाल रेफर कर दिया। वह बयान देने की स्थिति में नहीं है।

बिहार के मोतिहारी में एक पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग, यात्रियों को नीचे उतारा –

बिहार के मोतिहारी में रविवार को रक्सौल से नरकटियागंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई। आनन-फानन में ट्रेन में सवार यात्रियों को तुरंत उतारा गया। बाकी बची बोगी को अलग किया गया।

अब इन बोगियों को दूसरे इंजन से जोड़कर नरकटियागंज ले जाने की तैयारी है। पैसेंजर भी पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे। हादसा रक्सौल के भेलाही के पूल संख्या 39 के पास हुआ। जहां पैसेंजर ट्रेन नंबर 05541 में आग लगी थी।

हैदराबाद में योगी आदित्यनाथ ने की भाग्यलक्ष्मी की पूजा, चारमीनार के पास है मंदिर –

हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना की है। यह मंदिर चारमीनार के पास है। भाजपा तेलंगाना ईकाई ने सीएम योगी से यहां आने की अपील की थी।

योगी ने दिसंबर 2020 में हैदराबाद के नगर निगम के चुनाव के दौरान में जनसभाएं और रोड शो भी किए थे। तब उन्होंने हैदराबाद का नाम बदल कर भाग्यनगर रखने की बात कही थी।

मेघालय में BSF का ट्रक सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त, 4 घायल –

मेघालय के नखम बजार, तुरा में शनिवार को एक BSF ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में 2 BSF जवान समेत 4 लोग घायल हो गएं। एक अफसर के मुताबिक यह हादसा ट्रक का ब्रेक फेल होने के वजह हुआ। इस दुर्घटना में 6 और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।

उत्तर प्रदेश में टैंकर ने गर्भवती महिला को कुचला, मौत –

उत्तर प्रदेश के भदोही में एक गर्भवती महिला की टैंकर के नीचे आने से मौत हो गई। शनिवार को महिला अपने पति और पांच साल की बेटी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार थी, जिसे टैंकर ने टक्कर मार दी।

हादसे में महिला के पति और बेटी घायल हो गए जबकि टैंकर ने महिला को कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति और बेटी का इलाज चल रहा है। टैंकर ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना गोपीगंज पुलिस स्टेशन एरिया के मिर्जापुर रोड की है।



Related