राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान: 18 जुलाई को वोटिंग और 21 जुलाई को काउंटिंग

DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
presidential elections

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीख समेत पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी।

राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि वोटिंग संसद भवन और विधानसभा में ही होगी। राष्ट्रपति चुनाव के लिए 776 सांसद और 4120 विधायक वोट डाल सकेंगे।

राष्ट्रपति चुनाव में कुल 4,809 सदस्य वोट डालेंगे। साथ ही एक मत की वैल्यू 5,43,200 होगी। नॉमिनेशन के लिए 50 प्रस्तावक होने जरुरी हैं।

उम्मीदवार खुद या प्रस्तावक के जरिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इस चुनाव को लेकर कोई भी पार्टी व्हिप जारी नहीं कर सकती। 15 जून से नॉमिनेशन शुरू होगा और 18 जुलाई को वोटिंग होगी। 21 जुलाई को वोटों की गनती की जाएगी।

मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 62 के अनुसार, अगले राष्ट्रपति का चुनाव मौजूदा कार्यकाल के खत्म होने से पहले कराया जाना जरूरी है इसलिए 16वें राष्ट्रपति को 25 जुलाई तक शपथ ग्रहण करना होगा।

राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं दे सकेंगे मलिक-देशमुख, स्पेशल कोर्ट ने खारिज की याचिका – 

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और राज्य के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख राज्यसभा चुनाव में वोटिंग नहीं कर पाएंगे।

विशेष पीएमएलए अदालत ने मलिक व देशमुख के मतदान करने की अनुमति देने के लिए दर्ज की गई याचिका को खारिज कर दिया है।

इसके बाद पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के वकील ने उन्हें जल्द से जल्द आदेश की सर्टिफाइड कॉपी उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है ताकि वे इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सकें।

बता दे कि राज्यसभा के चुनाव 10 जून को होने हैं और इसके लिए ही उन्होंने अदालत में याचिका लगाई थी, जिसका ईडी ने कड़ा विरोध किया था।

कुतुब मीनार परिसर में पूजा के अधिकार से जुड़ी याचिका पर फैसला टला – 

दिल्ली की साकेत कोर्ट ने कुतुब मीनार परिसर में पूजा के अधिकार दिए जाने को लेकर दायर याचिका पर गुरुवार को फैसला टाल दिया है। अब मामले पर 24 अगस्त को सुनवाई होगी।

कोर्ट का कहना है कि इस मामले में नए सिरे से एक याचिका दाखिल की गई है, जिसकी वजह से आज इस मामले पर कोई फैसला नहीं सुनाया गया।

हेट स्पीच मामले में ओवैसी और यति नरसिंहानंद पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस –

हेट स्पीच मामले में दिल्ली पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज की है, जिसमें एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और स्वामी यति नरसिंहानंद का नाम शामिल है।

भाजपा प्रवक्ता पद से निलंबित की जा चुकी नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद ओवैसी और नरसिंहानंद ने भड़काऊ बयानबाजी की थी।

दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 153, 295 और 505 के तहत यह मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में और भी लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा सकते हैं।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

मुंबई के बांद्रा में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से एक मजदूर की मौत, 22 घायल –

गुरुवार आधी रात मुंबई के बांद्रा इलाके में तीन मंजिला इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 22 लोग घायल हो गए। इसमें से 6 की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को इलाज के लिए पास के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया है।

यह इमारत बांद्रा के शास्त्री नगर इलाके में स्थित है। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां, एक एंबुलेंस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और मलबे को हटाने का काम कर रही हैं। सुबह 10 बजे तक मलबे में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है।

मूसेवाला मर्डर केस में बठिंडा से 2 संदिग्ध गिरफ्तार, एक पर रेकी करने का शक –

मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस ने गुरुवार को केशव और चेतन को गिरफ्तार किया है। दोनों गिरफ्तारियां बठिंडा से हुई हैं।

इससे पहले बुधवार को महाकाल उर्फ सिधेश हिरामल को पकड़ा गया था। केशव को रेकी करने वाले केकड़ा के साथ देखा गया था।

केशव पर हत्या मामले में हथियार सप्लाई करने का आरोप है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को गोली मारकर कर दी गई थी।

आईएस के लिए फंड जुटाने के मामले में एनआईए ने चेन्नई में कई जगहों पर की छापेमारी –

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को चेन्नई के कई जगहों पर छापेमारी की है। आईएस के लिए प्रचार और फंड जुटाने के एक केस में छापेमारी की गई है। इस मामले में मुख्य आरोपी पहले से ही जेल में है।

चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे करेगा राष्ट्रपति चुनाव के तारीख की घोषणा –

चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे अगले राष्ट्रपति के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा। मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा हो रहा है। पिछली बार 17 जुलाई 2017 को नए राष्ट्रपति का चुनाव हुआ था।

13 जून तक रिमांड बढ़ने के बाद बिगड़ी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबियत, आरएमएल अस्पताल में हुए भर्ती –

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की रिमांड 13 जून तक के लिए बढ़ा दी गई है। बता दें कि, कोर्ट से निकलते समय जैन की तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के आरएमएल अस्पताल ले जाया गया है।

महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे का BJP को चैलेंज; कहा-हिम्मत है तो कश्मीर जाकर पढ़ें हनुमान चालीसा

पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा हमला किया।

उद्धव ने कहा- जब गलती भाजपा ने की है तो इस पर देश माफी क्यों मांगे? हम भी हिंदू हैं, लेकिन इतने खोखले हिंदू समर्थक नहीं कि आपसे हिंदुत्व सीखें।

उद्धव ने भाजपा को चैलेंज करते हुए कहा- आप हमेशा महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पढ़ने की बात करते हैं। अगर हिम्मत है तो कश्मीर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करके दिखाएं। वहां कश्मीरी पंडितों की रक्षा करें।

उन्होंने आगे कहा कि मोहन भागवत की निभाई गई भूमिका अच्छी है। ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में भी ठाकरे ने भाजपा को घेरा और कहा कि हर मस्जिद के नीचे शिवलिंग खोजने की जरूरत नहीं है। बीच में किसी का भोंपू बज रहा है, किसी की हनुमान चालीसा शुरू हो गई है।



Related