गिरीश गौतम होंगे मध्यप्रदेश विधानसभा के नए स्पीकर, कांग्रेस नहीं उतारेगी प्रत्याशी


कांग्रेस ने यह साफ कर दिया है कि वह अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी, जिससे गिरीश गौतम का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है।


Manish Kumar Manish Kumar
बड़ी बात Updated On :
girish-gautam-mp- assembly-speaker

भोपाल। लंबी ऊहापोह के बाद भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए देवतालाब विधायक गिरीश गौतम का नाम तय किया और सुबह तकरीबन साढ़े दस बजे उन्‍होंने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस दौरान गौतम के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

बता दें कि 18 साल बाद विधानसभा अध्यक्ष का पद विंध्य क्षेत्र को मिल रहा है। 2003 में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी को हराकर गिरीश गौतम विधायक बने थे।

दूसरी तरफ, कांग्रेस ने यह साफ कर दिया है कि वह अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी, जिससे गिरीश गौतम का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है।

कांग्रेस के वरिष्‍ठ विधायक और पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने यह बात कही। उपाध्यक्ष पद को लेकर सिंह ने कहा कि सत्ता पक्ष को परंपरा निभानी चाहिए। पिछली बार संसदीय कार्य मंत्री रहते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा था कि अध्यक्ष के लिए आप उम्मीदवार मत उतारें और उपाध्यक्ष का पद ले लें।

विधानसभा सत्र शुरू होने से पूर्व सर्वदलीय बैठक बुलाई गई और इसमें तय हुआ कि 2 मार्च को राज्य का बजट पेश किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव सोमवार 22 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन ही होना है।



Related






ताज़ा खबरें