किसान आंदोलन: राज्यपाल भी कर रहे एमएसपी को कानून बनाने का समर्थन


मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से किसानों को निराश नहीं करने की अपील की है।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

इंदौर। दिल्ली की सरहदों पर चल रहा किसान आंदोलन भले ही आजकल मीडिया और अखबारों में नजर आ रहा हो, लेकिन इसका असर काफी गहरा हो रहा है। इन दिनों संवैधानिक पदों पर बैठे हुए लोग भी इसे महसूस कर रहे हैं और सरकार के जिद्दी रवैये को गलत बता रहे हैं।

इस बार मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसान आंदोलन की वकालत की है। उन्होंने किसानों की मांगों को सही बताया है। मलिक ने कहा कि किसानों की मांग काफी हद तक सही हैं और सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए।

पुरानी एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दिनों वे एक वरिष्ठ पत्रकार से मिले थे जो प्रधानमंत्री के भी दोस्त हैं। उन्होंने उन पत्रकार से कहा कि वह तो प्रधानमंत्री को समझा नहीं सके, लेकिन कम से कम आप तो समझाइए कि वे किसानों की मांगें मान जाएं।

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से किसानों को निराश नहीं करने की अपील की है। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने ये भी दावा किया है कि उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत की गिरफ्तारी रुकवाई है।

 

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने यह बयान अपने गृह जिले बागपत में अभिनंदन समारोह में दिया। बागपत में 14 मार्च को राज्यपाल सत्यपाल मलिक एक अभिनंदन समारोह में पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा, केंद्र सरकार फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी मान्यता दे देती है तो किसान मान जाएंगे।

उन्होंने कहा कि  देश में अभी कोई भी कानून किसानों के पक्ष में नहीं है, वो जिधर भी जाते हैं उनपर लाठीचार्ज हो जाता है। जिस देश का किसान और जवान संतुष्ट नहीं होगा, उस देश को कोई भी नहीं बचा सकता है।

 

 



Related