सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर पर पचास रु बढ़ाए, अब कीमत एक हज़ार रु से पचास पैसे ही कम


फरवरी में वित्त मंत्री ने कहा था कि महंगाई काबू में है लेकिन इसके बावजूद दाम लगातार बढ़ते रहे, लोग केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के पुराने दिनों को भी याद कर रहे हैं जब वे महंगाई के खिलाफ़ खूब प्रदर्शन करती थीं।


देश गांव
बड़ी बात Updated On :

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नागरिकों को महंगाई का एक और झटका दिया है शनिवार को 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत ₹50 बढ़ा दी गई। इसके बाद सिलेंडर की कीमत 999.50 रु हो चुकी है। केंद्र सरकार ने इससे पहले मार्च में सिलेंडर की कीमत करीब ₹50 बढ़ाई थी जिसके बाद सिलेंडर के दाम 949.50 रु थे।

इसके अलावा पिछले हफ्ते ही सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 102.50 रुपए बढ़ाई थी।
केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर पहले ही बेतहाशा बढ़ोतरी कर चुकी है और अब आपकी रसोई भी महंगी होने जा रही है। ऐसे में नागरिकों पर इसके प्रतिकूल प्रभाव पड़ना तय हैं।

इस तरह महंगाई में लगातार बढ़ोतरी करने पर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भी निकल रहा है। आम लोग यूपीए सरकार के दौर में स्मृति ईरानी जैसे नेताओं के द्वारा महंगाई के विरोध में किए गए प्रदर्शनों को याद कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उस दौरान साल 2011 में एलपीजी की कीमत  50 रुपये बढ़ाई गई थी जिस पर स्मृति ईरानी ने सरकार को जमकर घेरा था लेकिन इस बार मार्च से अब तक एलपीजी की कीमत में 100 रुपये का इजाफा हो चुका है। ऐसे में लोग केंद्र सरकार और मंत्री स्मृति इरानी से जवाब मांग रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी में ही कहा था कि देश में महंगाई काबू में है लेकिन इसके बाद से महंगाई में लगातार बढ़ोत्तरी होती रही है।

Business standard

विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा भी इसे लेकर कोई बहुत गंभीर प्रदर्शन नहीं किये गए हैं।



Related