चीनी कंपनी हुवावे के दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु स्थित ऑफिसों पर आयकर विभाग की छापेमारी


आयकर विभाग के अधिकारियों ने कंपनी, उसके भारतीय कारोबार और विदेशी लेन-देन के खिलाफ कथित कर चोरी की जांच के तहत वित्तीय दस्तावेजों को देखा और कुछ रिकॉर्ड भी जब्त किए।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
Huawei Income Tax Raids

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने कर चोरी की जांच के तहत चीनी टेलिकॉम कंपनी हुवावे के दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु स्थित ऑफिसों पर मंगलवार को छापेमारी की।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने कंपनी, उसके भारतीय कारोबार और विदेशी लेन-देन के खिलाफ कथित कर चोरी की जांच के तहत वित्तीय दस्तावेजों को देखा और कुछ रिकॉर्ड भी जब्त किए।

वहीं, इस छापेमारी पर चीनी टेलिकॉम कंपनी हुवावे ने कहा कि हमें आयकर टीम के हमारे कार्यालय के दौरे और कुछ कर्मियों के साथ उनकी बैठक के बारे में भी सूचित किया गया है।

कंपनी ने कहा है कि भारत में सभी ऑपरेशन के दौरान वो पूरी तरह से कानून का पालन कर रही है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित सरकारी विभागों से संपर्क करेगी और नियमों और विनियमों के अनुसार पूरा सहयोग करेगी और सही प्रक्रिया का पालन करेगी।

बता दें कि केंद्र सरकार ने Huawei को देश में 5-जी सेवाओं के ट्रायल से बाहर रखा है। आयकर विभाग ने पिछले साल Xiaomi और Oppo जैसी चीनी कंपनियों के खिलाफ भी छानबीन की थी।



Related