मुश्किल में आम आदमी के नेता! मनीष सिसौदिया सहित 13 पर लुक आउट नोटिस जारी


सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद आमआदमी पार्टी हमलावर है। पार्टी ने इस मौके पर खुद को बचाने से ज्यादा ध्यान 2024 के चुनावों पर दिया है।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

 नई दिल्ली। आबकारी नीति में अनियमितता के आरोप झेल रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। रविवार सुबह 13 लोगों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। CBI ने इन सभी के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया है। बता दें कि मनीष सिसोदिया के कई ठिकानों पर शुक्रवार को CBI ने छापा मारा था। खबरों की मानें तो इस छापेमारी में बहुत से कागज़ात और कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त किये गए हैं। जिनमें कई सुबूत हो सकते हैं। इन डिवाइस की जांच की जा रही है और सीबीआई को उम्मीद है कि इन डिवाइस में उसे कुछ बड़े सुबूत मिल सकते हैं।
सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद आमआदमी पार्टी हमलावर है। पार्टी ने इस मौके पर खुद को बचाने से ज्यादा ध्यान 2024 के चुनावों पर दिया है। पार्टी के मुताबिक इस समय मनीष सिसोदिया पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं उनका प्रमुख मुद्दा शिक्षा और स्वास्थ्य से ज्यादा 2024 के आम चुनाव हैं जिनमें कैसे भी आमआदमी पार्टी को रोकने के लिए सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है। पार्टी ने सीधे तौर पर कहा है कि आम चुनावों में भाजपा अरविंद केजरीवाल को रोकने के लिए ही काम कर रही है।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया भी इस बात को लगातार दोहरा रहे हैं। उन्होंने भी कहा है कि अगले आम चुनावों में पीएम नरेंद्र मोदी के सामने जो इकलौते नेता दिखाई दे रहे हैं वे अरविंद केजरीवाल हैं और उन्हीं को रोकने के लिए यह किया जा रहा है। सिसौदिया ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसिया का दुरुपयोग करने का आऱोप भी लगाया है और पीएम नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो भी जारी किया है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि  ” माना कि धीरे धीरे तो, मौसम भी बदलते रहते हैं, आपकी रफ़्तार से तो, हवाएं भी हैरान हैं साहब”

सिसौदिया पर सीबीआई ने जांच शुरु कर दी है और एजेंसी का दावा है कि उनके सहयोगी की कंपनी को कथित रूप से एक करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है हालांकि सिसोदिया के मुताबिक उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया और वे सीबीआई से नहीं डरते।



Related