‘मन की बात’ 30 अप्रैल को 100वां संस्करण करेगा पूरा, शुरू की जाएगी स्पेशल सीरीज


मन की बात प्रधानमंत्री का मासिक रेडियो कार्यक्रम है जो हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित होता है।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
mann ki baat 100th episode

नई दिल्ली। आकाशवाणी का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ 30 अप्रैल को अपना शतक पूरा करेगा। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम विजयदशमी के शुभ अवसर पर 3 अक्टूबर, 2014 को शुरू किया गया था। अब तक इस कार्यक्रम के 98 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं।

शतक एपिसोड को ध्यान में रखते हुए, आकाशवाणी 15 मार्च से एक विशेष श्रृंखला शुरू करने जा रही है। इस श्रृंखला के अंतर्गत मन की बात एपिसोड में प्रधानमंत्री द्वारा अब तक बताए गए 100 चयनित विषयों को लोगों के सामने लाया जाएगा।

मन की बात के प्रत्येक एपिसोड से संबंधित पीएम मोदी के साउंड बाइट आकाशवाणी नेटवर्क पर सभी बुलेटिनों और अन्य कार्यक्रमों में प्रसारित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम 15 मार्च से प्रसारित किए जाएंगे और 29 अप्रैल को समाप्त होंगे, जो कि महत्वपूर्ण 100वें एपिसोड से एक दिन पहले तक प्रसारित होगें।

इसके अलावा देश के 42 विविध भारती स्टेशनों, 25 एफएम रेनबो चैनलों, 4 एफएम गोल्ड चैनलों और 159 प्राथमिक चैनलों सहित विभिन्न आकाशवाणी स्टेशनों द्वारा प्रसारित किए जाएंगे।

बाइट सभी क्षेत्रों में सभी प्रमुख बुलेटिनों में प्रसारित किए जाएंगे। नागरिक इस कार्यक्रम को ‘newsonair’ ऐप और आकाशवाणी के यूट्यूब चैनलों पर भी सुन सकते हैं।

मन की बात के बारे में –

मन की बात प्रधानमंत्री का मासिक रेडियो कार्यक्रम है जो हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित होता है। कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क और आकाशवाणी समाचार और मोबाइल एप पर भी किया जाता है।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिन-प्रतिदिन के शासन के मुद्दों पर नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करना है। मन की बात के माध्यम से पीएम मोदी भारत के सभी नागरिकों को संबोधित करते हैं।



Related