राजस्थान के जाट नेता व बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भाजपा ने बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार


राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले जाट नेता व पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
jagdeep_dhankar

नई दिल्ली। राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले जाट नेता व पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला किया गया।

बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धनखड़ के नाम का ऐलान किया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा समेत तमाम नेता शामिल हुए।

धनखड़ को एनडीए का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “खुशी है कि जगदीप धनखड़ हमारे (NDA) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। मुझे यकीन है कि वे राज्यसभा में उत्कृष्ट अध्यक्ष होंगे और राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे।”

वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया है।

भाजपा के जाट नेता राजस्थान के रहने वाले हैं। 70 साल के जगदीप धनखड़ को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 30 जुलाई 2019 को बंगाल का 28वां राज्यपाल नियुक्त किया था।

वे 1989 से 1991 तक राजस्थान के झुंझनू से लोकसभा सांसद रहे। 1989 से 1991 तक वीपी सिंह और चंद्रशेखर की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे।



Related






ताज़ा खबरें