CWG के आखिरी दिन पीवी सिंधू ने जीता गोल्ड


सिंधू ने जीता गोल्ड


DeshGaon
बड़ी बात Published On :

भोपाल। राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय एथलीट शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में विश्व में सातवीं वरीयता प्राप्त बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने सोमवार को भारत को एक और स्वर्ण पदक दिलाया।

पीवी सिंधू ने CWG के आखिरी दिन यह गोल्ड मेडल जीता है। उन्होने दुनिया की 13वें नंबर की मिशेल को 21-15, 21-13 से हराकर 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में उनके खिलाफ हार का बदला भी चुकता कर दिया। सिंधु ने 2014 में कांस्य पदक जीता था, जबकि मिशेल स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं थी। बैडमिंटन में भारत का यह तीसरा मेडल है। इससे पहले पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत और महिला युगल में ट्रेसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी है।

 



Related