राजस्थान सरकार का बड़ा दांव, उज्जवला धारकों और बीपीएल परिवारों को रसोई गैस 500 रुपये में मिलेगी


सराकर ने इसके लिए अलग बजट की घोषणा की, एक अप्रैल से लागू होगी योजना


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

भोपाल। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले यहां एक बड़ा कदम उठाया है। यहां सरकार अब गैस सिलेंडर पांच सौ रुपये में देगी। सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने इसका ऐलान किया है।राजस्थान पहला ऐसा राज्य है जहां लोगों को गैस सिलेंडर में इस कदर सब्सिडी दी जा रही है।

मालाखेड़ा की जनसभा में अपने संबोधन में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘राजस्थान में अगले महीने सरकार अपना बजट पेश करने जा रही है। वहीं 1 अप्रैल से राज्य में एक कैटेगिरी बनाकर घरेलू गैस सिलेंडर जनता को 500 रुपए में दिया जाएगा।’ जानकारी के मुताबिक बीपीएल कार्डधारी और उज्ज्वला लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

 

सीएम गहलोत ने कहा कि,  ‘ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को याद रखने के लिए उनकी सरकार नागरिकों को महंगाई से राहत देने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के नाम पर जो नाटक किया गया, उसके तहत सिलेंडर तो दिए गए लेकिन इतने महंगे कर दिए गए कि आज उज्जवला के लाभार्थियों की गैस की टंकियां खाली पड़ी हैं और इस योजना के तहत 400 रुपये का सिलेंडर 1040 रुपये तक दिया जा रहा है। जो बीपीएल कैटेगरी से जुड़े हैं उनको 1 अप्रैल से 1040 रुपये वाला सिलेंडर राजस्थान सरकार 500 रुपये में दिया जाएगा। गेहलोत ने कहा कि उनकी सरकार एक साल में 12 सिलेंडर देंगे।’

गेहलोत का यह चुनावी दांव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि केंद्र सरकार इस समय महंगाई को लकेर भी खासी आलोचना झेल रही है। ऐसे में राजस्थान सरकार सिलेंडर सस्ता करने के लिए करीब 9000 करोड़ रुपये अतिरिक्त बजट रख रही है। गेहलोत सरकार ने कहा है कि महंगाई कम करने के लिए उनकी सरकार सभी जरुरी कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री गेहलोत ने प्रदेश में रोजगार को बढ़ाने के लिए भी काम कर रही है।



Related