श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी की सुरक्षा में गंभीर चूक, हमलावर हुई कांग्रेस


राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला को गाड़ी में बैठाकर अनंतनाग ले गई, कांग्रेस इस मामले में हमलावर है और तमाम प्रदेश कांग्रेस कमेटियां पर्याप्त सुरक्षा की मांग कर रही हैं।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान  उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। यात्रा के कश्मीर में पहुंचते ही यहां टनल के बाद यात्रा में कई लोग घुस आए। इस दौरान ज्यादातर सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं थे जो इन अंजान लोगों को बाहर निकाल सके। ऐसी स्थिति में आंतरिक सुरक्षा अधिकारियों ने यात्रा में राहुल के आगे न चलने के लिए कहा।

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि इस बीच काफी देर तक पुलिस का इंतज़ार किया गया लेकिन पुलिस नही पहुंची।  इसके बाद पुलिस राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला को गाड़ी में बैठाकर अनंतनाग ले गई। इसके बाद कांग्रेस ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा और राहुल ने खुद इस मुद्दे पर बात की।

अनंतनाग में एक प्रेस वार्ता के दौरान राहुल गांधी ने कहा “आज यात्रा के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई। टनल से निकलने के बाद पुलिसकर्मी नहीं दिखे। मेरे सुरक्षा डिटेल रखने  वाले अधिकारी ने कहा कि हम और नहीं चल सकते। मुझे अपनी यात्रा रोकनी पड़ी। बाकी लोग यात्रा कर रहे थे। भीड़ को काबू करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। मुझे नहीं मालूम ऐसा क्यों हुआ, लेकिन कल और परसो ये नहीं होना चाहिए।”

 

राहुल की यात्रा में इस चूक की जवाबदारी राहुल की सुरक्षा ऐजेंसियों की है। ऐसे में कांग्रेस इसे लेकर केंद्र सरकार पर हमलावार है।  कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर बताया, “यहां संबंधित एजेंसियों ने सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया है। पिछले 15 मिनट से यहां भारत जोड़ो यात्रा के साथ कोई सुरक्षा अधिकारी नहीं है। यह एक गंभीर चूक है। राहुल गांधी और अन्य यात्री बिना किसी सुरक्षा के नहीं चल सकते।”

वहीं मीडिया से बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी अंत तक पैदल ही चलना चाहते थे। लेकिन उनके सुरक्षा सलाहकार इसके लिए राज़ी नहीं हुए। टनल से निकलने के बाद कोई सुरक्षा नहीं थी। हम एक घंटे तक रुक कर इंतजार करते रहे कि पुलिसकर्मी आएंगे लेकिन कोई नहीं आया। हम अपने नेता को घाटी में ऐसे नहीं चलने दे सकते थे। उनके मना करने के बाद भी उन्हें गाड़ी से अनंतनाग तक भेजा गया। बाकी भारत यात्री 12 किलोमीटर पैदल चलकर आए।

राहुल की यात्रा में सुरक्षा की चूक का यह मामला बेहद गंभीर है। देश भर में कांग्रेसियों ने इसे लेकर अपना विरोध जताया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने भी इसे गंभीरता से लिया है। पीसीसी प्रमुख कमलनाथ ने कहा कि राहुल की सुरक्षा में यह चूक गंभीर है। उन्होंने राहुल को पूरी सुरक्षा देने की मांग की है।

 

यात्रा के कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी को शुक्रवार को 11 किलोमीटर पैदल चलना था, लेकिन मुश्किल से 500 मीटर चलने के बाद सुरक्षा कारणों से उन्हें रुकना पड़ा। जम्मू कश्मीर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हम पिछले कई दिनों से सुरक्षा को लेकर बैठक कर रहे थे। सुरक्षा अधिकारियों को मैं निजी तौर पर भी जानता हूं। सबने सुरक्षा सुनिश्चित करने का वादा किया था। लेकिन अचानक आज क्या हो गया? कल शाम तक सब ठीक था।



Related