एक और तीन जुलाई को वैक्सीनेशन का महाभियान, अब तक 2.62 करोड़ को लगी वैक्सीन


एनएचएम की ओर से जारी दिशा निर्देशों में शासकीय विभागों के हेल्थ/फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहला और दूसरा दोनों डोज लगाने का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :

भोपाल। प्रदेश सरकार के मुताबिक मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है। वैक्सीनेशन के इस अभियान का असर भी नज़र आ रहा है। हालांकि वैक्सीन की कमी जब तक इस अभियान में रोड़ा बन रही है। इसके अलावा वैक्सीनेशन प्रक्रिया में कुछ ख़ामियों की भी खबरें लगातार आ रहीं हैं।

सरकार के मुताबिक उन्होंने जून माह का लक्ष्य एक दिन पहले ही पूरा कर लिया है। इसके चलते वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो रहा है।  ऐसे में अब 29 और 30 जून को वैक्सीनेशन का सत्र आयोजित नहीं हो रहा है। हालांकि आगे  1 जुलाई और 3 जुलाई को वैक्सीनेशन का विशेष महाअभियान चलाए जाने की तैयारियां की जा रहीं हैं।

इस संबंध में सोमवार को सभी कलेक्टर को राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ.संतोष शुक्ला ने दिशा निर्देश जारी किए। इसके तहत 1 जुलाई को कोवीशील्ड वैक्सीन के ही सत्र आयोजित किए जाएंगे। जहां पहला और दूसरा दोनों डोज लगेंगे। इसके अलावा 3 जुलाई को सिर्फ कोवैक्सिन के सत्र आयोजित होगे। इसमें पहला डोज लगा चुके नागरिकों को सिर्फ दूसरा डोज ही लगाया जाएगा।

एनएचएम की ओर से जारी दिशा निर्देशों में शासकीय विभागों के हेल्थ/फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहला और दूसरा दोनों डोज लगाने का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। दूसरा डोज लगाने से छूटे लोगों से संपर्क कर और व्यापक प्रचार प्रसार कर निकट के वैक्सीनेशन सत्र पर बुला कर वैक्सीन लगाने के प्रयास करने को कहा  गया है।

टीकाकरण के लिए जनता को तो प्रोत्साहित किया ही जा रहा है। शासकीय एजेंसियों को भी इसके लिए लगातार तैयार किया जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 टीकाकरण एक्सीलेंस अवार्ड आयोजित होंगे। इसके लिए शत प्रतिदिन वैक्सीनेशन का दावा करने वाली ग्राम/जनपद/जिला/ नगर पंचायतों तथा नगर पालिका/नगर निगमों का सत्यापन 30 जून तक पूरा करने को कहा गया है।

इसके अलावा युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान के तहत 10 लाख छात्र/छात्राओं का प्रशिक्षण जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया है। ताकि लोगों को तेजी से वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि वैक्सीनेशन के महाअभियान के तहत 21 जून से 28 जून तक 8 दिनों में 50 लाख 71 हजार 259 लोगों को वैक्सीन लगा कर जून माह का लक्ष्य एक दिन पहले ही पूरा कर लिया गया। सोमवार को प्रदेश में 4 लाख 73 हजार 880 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 62 हजार 871 लोगों को पहला और दूसरा डोज लगाया जा चुका है।

 

ख़बर साभारः दैनिक भास्कर



Related