वीडियो: मथुरा के रेलवे स्टेशन पर सो रही महिला का बच्चा चोरी


पुलिस ने बताया है कि लोगों द्वारा आरोपी की सही पहचान की जा सके इसके लिए जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए हैं।


देश गांव
बड़ी बात Updated On :

भोपाल। मथुरा के रेलवे स्टेशन का एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे एक अधेड़ व्यक्ति अपने मां के साथ सो रहे 9 महीने के बच्चे को चुरा कर भाग गया। इस मामले की खबर मिलते ही जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है और इसके साथ ही बच्चा चोरी करने वाले व्यक्ति की तस्वीर भी जारी की है और उसे पकड़ने के इंतजाम शुरू कर दिए हैं। इस बीच बच्चा चोरी करने की घटना का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। उक्त वीडियो 24 अगस्त का बताया जा रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद से ही इस मामले में जीआरपी ने अपनी कोशिशें बढ़ा दी हैं। पुलिस ने कुछ टीमें बना कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मथुरा पुलिस ने मामले पर दिए गए बयान में कहा है कि हमने बच्चे को सकुशल वापस लाने के लिए टीम बनाई है।

पुलिस ने बताया है कि लोगों द्वारा आरोपी की सही पहचान की जा सके इसके लिए जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए हैं। पुलिस ने कहा है कि हमारी टीमें हाथरस और अलीगढ़ की पुलिस के साथ भी संपर्क में है। उम्मीद है कि हम इस मामले को जल्द सुलझा लेंगे



Related