पश्चिम बंगाल: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव, कैलाश विजयवर्गीय ने ममता और TMC पर लगाया आरोप


विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटे आई हैं और हमलावरों ने बाइक सवार  50 अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं को बंधक बना रखा है। इस हमले में कैलाश विजयवर्गीय को हलकी चोट आई है, कई गाड़ियों के शीशे टूटे हैं। इस हमले की निंदा करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने  कहा कि जनता इस हमले का जवाब वोट से देगी।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले की ख़बरें आ रही है जेपी नड्डा इनदिनों बंगाल के दौरे पर हैं और राज्य के अगल-अलग हिस्सों में कार्यक्रम कर रहे हैं बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष ने कोलकाता में 9 बीजेपी कार्यालयों का उद्घाटन किया था आज राज्य के दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर में एक कार्यक्रम में जाते हुए  उनके काफिले पर पथराव की सूचना है

बीजेपी नेता और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा है –बंगाल पुलिस को पहले ही राष्ट्रीय  बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी, लेकिन एक बार फिर बंगाल पुलिस नाकाम रही। सिराकोल बस स्टैंड के पास पुलिस के सामने ही टीएमसी गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं को मारा और मेरी गाड़ी पर पथराव किया।

वहीं पुलिस का दावा है कि नड्डा के काफिले को कुछ नहीं हुआ है और वे सुरक्षित डायमंड हार्बर के कार्यक्रम स्थल पर पहुँच गये हैंपुलिस ने कहा है कि, सभी सुरक्षित हैं और मामले की जांच की जा रही है

 

कैलाश विजयवर्गीय  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पश्चिम बंगाल पुलिस पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि, बीजेपी अध्यक्ष के काफिले पर सड़क के दोनों ओर से हमला हुआ और पुलिस ने हमलावरों को रोकने की कोशिश नहीं की

विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटे आई हैं और हमलावरों ने बाइक सवार  50 अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं को बंधक बना रखा है इस हमले में कैलाश विजयवर्गीय को हलकी चोट आई है, कई गाड़ियों के शीशे टूटे हैं

इस हमले की निंदा करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने  कहा कि जनता इस हमले का जवाब वोट से देगी

वहीं, इस हमले की खबर आने के बाद बीजेपी के तमाम नेता और समर्थक इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर ममता सरकार की आलोचना कर रहे हैं

Image

 



Related