खरगोन पहुंचे पूर्व मंत्री सज्जन सिंह समेत नेताओं को लोगों ने लौटाया, भाजपा ने साधा निशाना


खरगोन उपद्रव के पीड़‍ितों से मुलाकात करने पहुंचे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा जिसका वीडियो भी वायरल हो गया। इसके बीच भाजपा ने कांग्रेस व कमलनाथ पर निशाना साधा।


DeshGaon
खरगोन Updated On :
khargone congress delegation

खरगोन। खरगोन उपद्रव के पीड़‍ितों से मुलाकात करने पहुंचे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा जिसका वीडियो भी वायरल हो गया। इसके बीच भाजपा ने कांग्रेस व कमलनाथ पर निशाना साधा।

बता दें कि शहर में गत 10 अप्रैल को हुए उपद्रव के बाद बुधवार को करके सहित सभी प्रतिबंधात्मक आदेश हटाए गए और गुरुवार को सज्जन सिंह वर्मा, बाला बच्चन, मुकेश नायक, अलीम शेख और गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी समेत कांग्रेस के पांच सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल जिला मुख्यालय पहुंचा था।

प्रतिनिधिमंडल के साथ विधायक रवि जोशी सबसे पहले घायल शिवम शुक्ला के घर पहुंचे और स्वजनों से चर्चा की। इस दौरान शिवम के परिजनों ने कांग्रेसी नेताओं को नसीहत देते हुए कहाकि राजनीति छोड़ मानवता के आधार पर काम करें।

इसके बाद प्रतिनिधिमंडल भावसार मोहल्ला, तवड़ी चौक, संजय नगर पहुंचा। वहां से लौटने के दौरान गौशाला मार्ग पर उपद्रव प्रभावितों ने प्रतिनिधिमंडल को घेरकर जमकर खरी-खोटी सुनाई और मौके से चलता कर दिया।

इसके बाद प्रतिनिधिमंडल जब वापस सुभिषि हॉस्पिटल पहुंचा तो यहां मौजूद मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल ने भी कांग्रेस के प्रतिनिधियों पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मुस्लिम क्षेत्रों में निरीक्षण न करने का आरोप लगाया। इसके बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल फिर मुस्लिम समाजजनों के साथ मुस्लिम बस्तियों में पहुंचा।

इसे लेकर भाजपा प्रवक्ता हितेश बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को खरगोन के मुसलमानों ने दौड़ा-दौड़ा कर भगाया। पूछा- हमारे बच्चों को आतंकी बताओगे, हिंदुओं को उनसे लड़वाओगे? इसलिए कमलनाथ जी खुद खरगोन नहीं गए? पब्लिक बहुत मारती है साब!



Related