कैस्ट्रोल कंपनी के डिब्बे में भरा था नकली मोबिल ऑयल, पुलिस ने दो को पकड़ा


हटा थाना पुलिस ने कैस्ट्रोल कंपनी के मैनेजर दीपक यादव की सूचना पर दो दुकानों पर दबिश देकर दो दुकानदारों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए इन दोनों दुकानदारों ने बाजार में कई नकली डिब्बे खपा दिए हैं और ये लंबे समय से नकली ऑयल बेच रहे थे।


विनोद पटेरिया विनोद पटेरिया
दमोह Published On :
castrol-fake-oil

हटा (दमोह)। लोग अपने वाहनों के लिए कैस्‍ट्रॉल जैसे नामचीन ब्रांड के ऑयल खरीद रहे हैं, लेकिन जरूरी नहीं यह असली ही हो। दरअसल हटा थाना पुलिस ने कैस्ट्रोल कंपनी के मैनेजर दीपक यादव की सूचना पर दो दुकानों पर दबिश देकर दो दुकानदारों को पकड़ा है।

बताया जा रहा है कि पकड़े गए इन दोनों दुकानदारों ने बाजार में कई नकली डिब्बे खपा दिए हैं और ये लंबे समय से नकली ऑयल बेच रहे थे। गिरफ्तार किए इन दोनों दुकानदारों से हटा पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस पूछताछ में यह पता करने की कोशिश कर रही है कि वे कहां से लोकल मोबिल ऑयल मंगाने के बाद उसे कैस्ट्रोल कंपनी की पैकिंग में भरकर बेचते थे या इन्हें सीधा नकली डिब्बा किसी डीलर द्वारा प्राप्त होता था।

हटा में न्यू इंडिया ऑटो पार्ट्स की दुकान के दुकानदार मजीद खान उर्फ मज्जू और रमा कवि वार्ड स्थित साहू साइकिल की दुकान के दुकारनदार जितेंद्र साहू उर्फ जित्तू साइकिल वाले को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

मौके से लगभग 50 से अधिक एक लीटर ऑयल के डिब्बे बरामद किये गये हैं। पुलिस दोनों दुकानदारों से पूछताछ कर रही है। इसके बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा कि नकली ऑयल की सप्लाई किस जगह से की जा रही है।

इसके पूर्व भी नगर में नकली ऑयल की फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी है। नकली ऑयल का यह दूसरा मामला सामने आया है। एसआई संजू सैयाम, मनीष यादव और एएसआई राजकुमार ठाकुर सहित हटा पुलिस टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया।



Related