बंदूक फैक्ट्री! पुलिस ने 9 आरोपियों से पकड़े 58 पिस्टल और 12 देशी कट्‌टे


पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र का किया इस्तेमाल, महिला पुलिस और साइबर सेल भी रहे सक्रीय, कई थानों के पुलिस बल ने की एक साथ दबिश


ब्रजेश राठौर
खरगोन Updated On :

खरगोन। ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले 9 आरोपियों को पकड़ा है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 58 पिस्टल और 12 देशी कट्टे जप्त किए हैं। पुलिस ने काफी संख्या में हथियार बनाने के औजार भी जब्त किए। इतनी संख्या में अवैध हथियार देखते ही पुलिस भी चौक गई। हालांकि पुलिस को इसकी आशंका पहले से थी इसलिए इस कार्रवाई में पांच पुलिस थानों के बल के साथ दबिश दी गई। पहली बार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने डॉग स्काउट और मेटल डिटेक्टर का उपयोग किया।

पुलिस कंट्रोल रुम में एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरी कार्रवाई में पुलिस की खुफिया तंत्र ने खास भूमिका निभाई और मुख्य दिनों से जानकारी लेकर अवैध हथियार बनाने वालों की खबरें जुटाई।

कार्य योजना के तहत थाना गोगांवा के ग्राम सिगनूर एवं थाना भगवानपुरा के ग्राम धुलकोट क्षेत्र में पूर्व में अवैध हथियारों के मामले में पकड़े गए आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई गई। इसमें साइबर सेल की भी अहम भूमिका रही।

 

इस दौरान 13 सितंबर को मुखबिर से खबर मिली कि सिगनूर और धुलकोट के कुछ पुराने अपराधियों के द्वारा पिछले कई दिनों से भारी संख्या में अवैध हथियार बनाये गए हैं। जिनकी डिलीवरी ग्राम सिगनूर व ग्राम धुलकोट के बाहर सुबह 8 से 10 बजे के बीच जिले के बाहर से आने वाली पार्टियों को करना है। सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल फील्ड आपरेशन करने का निर्णय लिया।

देर रात पुलिस टीमों ने ग्राम धुलकोट व ग्राम सिगनूर में घेराबंदी की गई तथा पूरी कार्रवाई के दौरान 4 आरोपियों को एसडीओपी बड़वाह व थाना भगवानपुरा पार्टी द्वारा और 5 आरोपियों को एसडीओपी भीकनगांव , थाना गोगावां द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसमें ग्राम धुलकोट से 33 अवैध हथियार तथा ग्राम सिगनूर से 37 अवैध हथियार इस प्रकार दोनों रेड पार्टीयों द्वारा 70 अवैध हथियारों को जब्त किया गया। दोनों थानों पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पुलिस पुछताछ कर रही है।

एसपी यादव ने बताया कि जब्त की गई पिस्टल 9 mm पिस्टल की कॉपी है। इनकी बनावट और फिनिशिंग अच्छी है। इनका बाजार मूल्य करीब 1 लाख रुपये है। सिकलीगर इन अवैध हथियारों को 20 से 25 हजार में बेचते थे।

एसपी सिंह एवं एएसपी मनीष खत्री के निर्देशन में सूचना पर से प्रभावी कार्रवाई के लिए एसडीओपी बड़वाह विनोद दीक्षित एवं एसडीओपी भीकनगांव संजू चौहान के नेतृत्व में दबिश दी गई।

 

 



Related






ताज़ा खबरें