सावधानी हटी दुर्घटना घटीः थ्रेसर की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत


हटा मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम निमरमुंडा में थ्रेसर में फसल डाल रहे एक मजदूर के हादसे का शिकार होकर जान गंवाने का मामला सामने आय़ा है।


विनोद पटेरिया विनोद पटेरिया
दमोह Published On :
hata-thresher-death

हटा/दमोह। फसल कटाई का कृषि कार्य प्रारंभ होते ही खेती-किसानी में काम आनेवाली मशीनों से होने वाले हादसे अब फिर से सामने आने लगे हैं। हटा मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम निमरमुंडा में थ्रेसर में फसल डाल रहे एक मजदूर के हादसे का शिकार होकर जान गंवाने का मामला सामने आय़ा है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, निमरमुंडा गांव में एक खेत में मसूर एवं सरसो की लाक को थ्रेसर में डालकर फसल को निकाले जाने का कार्य किया जा रहा था।

इसी कार्य में लगे गंगाराम (35 वर्ष) पिता गुबन्दी अहिरवार निवासी निमरमुंडा बोरी से थ्रेसर में फसल को डाल रहे थे, जिसमें अचानक बोरी फंस गई। बोरी को थ्रेसर में जाने से बचाने के चक्कर में गंगाराम भी बोरी के साथ थ्रेसर में खिंच कर फंस गया और सिर के बल फंस जाने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

उसके साथ काम कर रहे लोगों कुछ समझ पाने का मौका भी नहीं मिल पाया कि वे उसे किसी भी तरह से बचा पाते। घटना की जानकारी लगते ही हटा थाना प्रभारी श्याम बेन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रंजीत सिंह, आरक्षक विमलेश ठाकुर, जितेंद्र एवं 100 डायल वाहन पायलट श्याम आदि ने मौके पर जांच पड़ताल प्रारंभ की।

पुलिस ने शव को कड़ी मशक्कत के बाद थ्रेसर से बाहर निकाला और मौके पर ही मौत हो जाने के कारण मृतक के शव को पीएम के लिए हटा सिविल अस्पताल भेजा एवं मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।



Related