वीडियो वायरलः ANI के पत्रकार को उप्र के सीएम आदित्यनाथ ने दी गाली ! ट्विटर पर ट्रैंड कर रहा ये मुद्दा


योगी आदित्यनाथ वैक्सीन लगवाने के बाद एएनआई समाचार सेवा को बाईट दे रहे थे।


DeshGaon
वीडियो Published On :

इंदौर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को लेकर ट्विटर गर्म है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे समाचार एजेंसी एएनआई के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तर प्रेदेश के लिए वैक्सीन देने को लेकर धन्यवाद दे रहे हैं। इसी दौरान कैमरा हिल जाता है और आदित्यनाथ कैमरामेन को अपशब्द कहते हैं। इस वीडियो की सच्चाई को लेकर फिलहाल कुछ भी ठोस दावे किए नहीं जा सकते हैं लेकिन यह जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल यह मुद्दा ट्विटर पर टॉप थ्री में ट्रैंड कर रहा है।

वीडियो को एक पूर्व आईपीएस अधिकारी सूर्यप्रकाश सिंह ने साझा किया है। इसके बाद ट्विटर पर काफी संख्या में लोग वीडियो को साझा कर चुके हैं।

इस वीडियो को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि पत्रकार को मान्यवर के प्रवचन सुनिए पर हेडफ़ोन लगा के सुनिए  व बच्चों से रखिए दूर…

 

हालांकि इस वीडियो को एडिटेड और झूठा साबित भी किया जा रहा है। यह काम भी पत्रकार ही कर रहे हैं। दीपक चौरसिया नाम के एक पत्रकार ने ट्वीट कर ऐसी जानकारी दी है। हालांकि इस पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

सीएम योगी के आपत्तिजनक शब्द बोलने का मामला। एडिटेड निकला सीएम योगी का Video, वीडियो के आखिरी 3 सेकेंड में जोड़े गए आपत्तिजनक शब्द। @shalabhmani — Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) April 5, 2021

 

मामले को मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभमणी त्रिपाठी ने भी झूठा यानी फेक न्यूज बताया है।



Related