इस हफ्ते OTT पर देखिए ये फिल्में और वेब सीरीज

DeshGaon
OTT दर्शन Published On :
bombay-begums

द मैरिड वूमन – 8 मार्च

11 एपीसोड की इस वेब सीरीज का निर्माण एकता कपूर की कंपनी ऑल्टबालाजी ने किया है और निर्देशन की जिम्मेदारी निभाई है साहिल रजा ने. मंजू कपूर के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित इस सीरीज में 90 के दशक वाले रूढिवादी हिंदुस्तानी समाज में पनप रहे एक समलैंगिक रिश्ते को दर्शाया गया है. पितृसत्ता की कैद से खुद को आजाद कर कैसे दो महिलाएं एक-दूसरे में प्यार तलाशती हैं, यही इस संवेदनशील सीरीज की कहानी है. नायिकाओं की मुख्य भूमिकाओं में हैं रिद्धि डोगरा और मोनिका डोगरा. इन दोनों का साथ दिया है सुहास आहूजा, राहुल वोहरा, आयशा रजा और इमाद शाह ने.
कहां देखें : ऑल्टबालाजी

बॉम्बे बेगम्स – 8 मार्च

6 एपीसोड की इस वेब सीरीज का निर्देशन नारी प्रधान सिनेमा बनाने वाली अलंकृता श्रीवास्तव ने किया है. इस सीरीज की नारी प्रधान कहानी मुंबई महानगर में रहने वाली पांच महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है जिसके केंद्र में मुंबई का एक चर्चित बैंक है जिसकी सीइओ पूजा भट्ट् हैं. लंबे अरसे बाद कमबैक कर रहीं पूजा भट्ट के अलावा इस सीरीज में शाहाना गोस्वामी और अमृता सुभाष की भी मुख्य भूमिकाएं हैं.

कहां देखें : नेटफ्लिक्स

बॉम्बे रोज – 8 मार्च

गीतांजलि राव निर्देशित यह एनीमेशन फिल्म एक हिंदू लड़की और मुसलमान लड़के के प्यार की कहानी कहती है. 2019 में बनकर तैयार यह फिल्म वेनिस फिल्म फेस्टिवल और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसे कई चर्चित अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में दिखाई जाने के बाद अब जाकर हिंदुस्तान में रिलीज हो रही है. इसका हर फ्रेम एक पेंटिग है जिसे बाद में चलकर एनीमेशन का रूप दिया गया और इस मेहनत वाले काम की वजह से फिल्म को बनने में तकरीबन 18 महीने लगे. इसमें मुख्य किरदारों को आवाजें दी हैं साइली खरे, अमित दिओंढी, अनुराग कश्यप, मकरंद देशपांडे और गीतांजलि कुलकर्णी ने.

कहां देखें : नेटफ्लिक्स

कुबूल है 2.0 – 12 मार्च

जैसा कि आजकल ओटीटी की दुनिया में नया चलन बन गया है, ‘कुबूल है 2.0’ भी टेलीविजन पर दिखाए जाने वाले एक पुराने धारावाहिक का सीक्वल है. ‘कुबूल है’ नाम का धारावाहिक 2012 से 2016 के बीच जी टीवी पर दिखाया जाता था जिसमें कुछ मुस्लिम परिवारों और किरदारों की कहानी कही गई थी. अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रहे ‘कुबूल है 2.0’ में कहानी विदेशी सरजमीं की तरफ प्रस्थान कर चुकी है, और ओरिजनल धारावाहिक की मशहूर जोड़ी जोया और असद इस बार यूरोप में रोमांस और एक्शन करते हुए नजर आएगी. मुख्य भूमिकाओं में वही दो सितारे फिर से लौटे हैं जिन्होंने टीवी वाले धारावाहिक में इस जोड़ी को मशहूर बनाया था. जोया के रोल में सुरभि ज्योति और असद के रोल में करण सिंह ग्रोवर.

कहां देखें : जी5

चक्रव्यूह : एन इंस्पेक्टर वीरकर क्राइम थ्रिलर – 12 मार्च

प्रतीक बब्बर की मुख्य भूमिका वाली यह वेब सीरीज एक गर्म दिमाग वाले इंस्पेक्टर वीरकर के बारे में है. एक हत्या की गुत्थी सुलझाते-सुलझाते यह नायक, डार्क वेब का गैरकानूनी उपयोग कर रहे कुछ तेज दिमाग युवाओं के बीच उलझ कर रह जाता है. प्रतीक बब्बर के अलावा 8 एपीसोड की इस सीरीज में सिमरन कौर मुंडी, आशीष विद्यार्थी, शिव पंडित, गोपाल दत्त और आसिफ बसरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

कहां देखें : एमएक्स प्लेयर

लव जे एक्शन – 12 मार्च

इस सीरीज की पृष्ठभूमि उत्तर प्रदेश है, जहां जैक्सन अवस्थी नाम का हीरो जिस लड़की को प्यार करता है उसे उसके परिवार और होने वाले पति से बचाने के लिए अगवा कर लेता है. इश्क के इस कांड की वजह से राजनीतिक और पुलिसिया ताकतें हीरो के पीछे पड़ जाती हैं और जैक्शन अवस्थी इश्क में जान देने तक को तैयार हो जाता है. मुख्य भूमिकाओं में हैं अनुद सिंह ढाका, कंगन और रोहित चौधरी.

कहां देखें : सोनी लिव







ताज़ा खबरें