मुख्यमंत्री शिवराज सुनेंगे बिजली कर्मचारियों की समस्या, पीएस के आश्वासन के बाद 15 दिनों के लिए स्थगित हुई हड़ताल


6 जनवरी शुक्रवार से शुरू होनी थी काम बंद हड़ताल, संविदा नियमितीकरण और आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर हैं अहम मांग


DeshGaon
उनकी बात Updated On :

भोपाल। प्रदेश में 6 जनवरी से प्रस्तावित बिजली कर्मचारियों की हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे से आश्वासन मिलने के बाद यह हड़ताल स्थगित की गई है। बिजली कर्मचारी संघ के कई पदाधिकारियों से मिलकर ऊर्जा सचिव ने उन्हें अगले 15 दिनों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीधे मिलवाकर उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है जिसके बाद कर्मचारियों ने तब तक के लिए हड़ताल खत्म करने की घोषणा की है।

गुरुवार रात बिजली कर्मचारियों के संगठनों ने भोपाल में वरिष्ठ अधिकारियों से बात की और यहां उन्हें अधिकारियों ने समाधान देने की कोशिश की। बताया जाता है कि प्रदेश में होने वाले अहम आयोजनों में बिजली व्यवस्था को ठीक बनाए रखने की बात पर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने अधिकारियों की बात मान ली।

बिजली कर्मचारियों के इस कदम से प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी और मुख्यमंत्री तक राहत महसूस कर रहे हैं क्योंकि यह हड़ताल ऐसे समय जो रही थी जब प्रदेश में 17 वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन होने जा रहा था और हड़ताल पर जाने से पहले इन कर्मचारियों ने साफ कहा था कि इस दौरान प्रदेश में ब्लैक आउट की स्थिति भी बन सकती है। ऐसे में इस हड़ताल का स्थगित होना राहत की ही खबर मानी जाएगी।

ये हैं मांगें…

उल्लेखनीय है कि बिजली कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले काफी वर्षों से मांग कर रहे हैं। उनकी मांगों में प्रमुख रूप से संविदा कर्मचारियों का बिना शर्त नियमितीकरण, आउटसोर्स कर्मचारियों के विभागीय सविलियन और सुरक्षा बीमा देने जैसी मांग अहम हैं।

पिछले कुछ समय में कई बार ऐसे हादसे हुए जब बिजली विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारी काम करते हुए अपनी जान गवां बैठे लेकिन उनके परिवार को किसी तरह की मजबूत आर्थिक सहायता नहीं मिल पाई।



Related