IGNTU में केरल के छात्रों से मारपीट, राहुल गांधी व केरल के सीएम ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग


कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी, त्रिवेंद्रम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ट्वीट कर केरल के छात्रों के साथ मारपीट करने वाले सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।


DeshGaon
उनकी बात Published On :
igntu amarkantak

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय यानी IGNTU में सिक्योरिटी गार्ड्स द्वारा केरल के छात्रों से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी, त्रिवेंद्रम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ट्वीट कर केरल के छात्रों के साथ मारपीट करने वाले सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।

साथ ही साथ इस मामले में केरल के पांच सांसदों ने भी विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर घटना पर कड़ा एतराज जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

दूसरी तरफ, यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विजय दीक्षित ने बताया कि जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। कलेक्टर ने भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

एसपी जितेंद्र सिंह पवार ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों रामेश्वर माझी, वीरेंद्र सिंह और छबिलाल मेहरा पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और सिक्योरिटी गार्ड्स की तरफ से भी शिकायत की गई है, जिसकी जांच की जा रही है।

पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे के बारे में ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है। युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग करेगी। 5 दिन के अंदर मांग पूरी नहीं होने पर कांग्रेस विश्वविद्यालय के बाहर आमरण अनशन करेगी। समय मिलने पर इस बात को आज विधानसभा में भी उठाया जाएगा।

ये है पूरा मामला –

अनूपपुर जिले के अमरकंटक में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों और कुछ छात्रों के बीच 10 मार्च को मारपीट हई थी। इसमें चार छात्र और एक गार्ड घायल हो गए। घायल छात्रों को पहले जिला अस्पताल, फिर शहडोल के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

igntu students

घायल छात्रों के नाम नसील, अभिषेक, अदनान और आदिल हैं। ये सभी इसी यूनिवर्सिटी के छात्र हैं और केरल के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि ये चारों छात्र यहां पानी की टंकी पर चढ़े थे। इसी टंकी से यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में पानी सप्लाई होता है।

रामेश्वर नाम के गार्ड ने बताया कि उसने छात्रों को टंकी से उतारकर उनसे नाम पूछा और आईकार्ड दिखाने कहा, लेकिन छात्रों ने इनकार कर भागने की कोशिश की। गार्ड ने टंकी में कोई जहरीला केमिकल मिलाने की आशंका को लेकर जब सख्ती से पूछताछ की, तो छात्रों ने गार्ड को पीटना शुरू कर दिया। इस पर गार्ड रामेश्वर ने भी अपने अन्य साथियों को बुला लिया।

सुरक्षाकर्मियों ने जब छात्रों से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान नहीं बताते हुए सिर्फ इतना बताया कि वे फोटो खींचने के लिए टंकी पर चढ़े थे। गार्ड ने कहा कि इस टंकी पर चढ़ने और फोटो खींचने पर रोक है। इस पर चारों विवाद करने लगे। इसी बात पर सुरक्षाकर्मियों ने मिलकर चारों की पिटाई कर दी। हाथापाई में चारों छात्र व गार्ड रामेश्वर घायल हो गए। रामेश्वर के सिर और पैर में चोट आई है। छात्रों के भी पैर, कान, पीठ में चोट आई है। मारपीट के बाद सुरक्षाकर्मियों ने अमरकंटक थाने में छात्रों के खिलाफ शिकायत की है।

छात्रों का दावा – गार्ड्स ने घेरकर की मारपीट

नसील MSW, आदिल BA, अभिषेक MA और अदनान M.Sc. Zoology के छात्र हैं। नसील ने बताया कि हम मुख्य गेट के पास बनी पानी की टंकी पर तस्वीरें लेने चढ़े थे। सुरक्षाकर्मियों ने उतरते समय हमारे फोटो खींचे। यहां जाने पर रोक है, इसकी हमें जानकारी नहीं थी।

सुरक्षा कर्मचारियों ने हमसे जानकारी मांगी। जब छात्रावास की ओर जाने लगे तो सुरक्षाकर्मियों ने फोन कर अन्य लोगों को बुला लिया। कुछ देर में एक सुरक्षा वाहन उनके पास आया, उसमें से उतरे लोगों ने चिल्लाना और पीटना शुरू कर दिया।



Related